बाबा रामदेव की परेशानी कम होने के नाम नहीं ले रही हैं। सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद अब उत्तराखंड के आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग ने बाबा रामदेव की दिव्य फार्मेसी व पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। राज्य औषधि अनुज्ञापन अधिकारी ने दिव्य फार्मेसी व पतंजलि आयुर्वेद लि. की 14 औषधियों के लाइसेंस निलंबित करते हुए निर्माण पर रोक लगा दी है। इनमें ब्लड प्रेशर, मधुमेह, घेघा, ग्लूकोमा, उच्च कोलेस्ट्राल आदि की दवाएं शामिल हैं।
भ्रामक विज्ञापन को लेकर कोर्ट में वाद दायर
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी हरिद्वार ने भ्रामक विज्ञापनों को लेकर दिव्य फार्मेसी व पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के विरुद्ध सीजेएम कोर्ट में वाद भी दायर किया है, जिसकी सुनवाई 10 मई को होनी है। दवाओं के भ्रामक दावा मामले में सुप्रीम कोर्ट पहले ही पतंजलि को फटकार लगा चुका है। कोर्ट ने बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण को मांफी मांगने को कहा था।
इन दवाइयों के लाइसेंस निलंबित
श्वासारि गोल्ड, श्वासारि वटी, ब्रोन्कोम, श्वासारि प्रवाही, श्वासारि अवलेह, मुक्त वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट, मधु ग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, लिवामृत एडवांस, लीवोरिट, पतंजलि दृष्टि आई ड्राप, आइग्रिट गोल्ड।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022