ग्रेटर नोएडा: टोल को लेकर आये दिन झगड़ा, मारपीट करना और टोल कर्मियों की पिटाई करना अब आम सी बात हो गई है, क्योंकि ऐसी घटनाएं आये दिन देखने को मिल ही जाती हैं. ऐसा ही कुछ जेवर टोल प्लाजा क्रॉस करते ही 2 किलोमीटर की दूरी पर बने रैंप टोल प्लाजा पर हुआ. रैंप टोल प्लाजा जेवर कस्बे और गांव को जोड़ता है. जहां 12 फरवरी को एक ब्रेजा कार में सवार चार युवकों ने टोल के पैसे नहीं देने को लेकर कर्मचारियों से विवाद किया था. मारपीट के बाद टोल कर्मियों को कुचलने की भी कोशिश की थी. आपको बता दें कि आगरा से नोएडा जाने वाले एक्सप्रेस-वे पर नोएडा की तरफ बढ़ते हुए जेवर टोल प्लाजा क्रॉस करते ही 2 किलोमीटर की दूरी पर रैंप टोल प्लाजा बना हुआ है जहां पर विवाद हुआ था.
फास्टटैग में पैसे ना होने पर विवाद
रैंप टोल प्लाजा जेवर कस्बे और गांव को जोड़ता है. जहां 12 फरवरी की शाम को करीब 4:30 बजे पर एक सफेद ब्रेजा कार आई. गाड़ी के शीशे के आगे लगे फास्ट टैग में पैसे न होने के कारण बैरियर नहीं खुला. इस कारण वहां पर खड़े टोल कर्मी ने कैश में पैसे लेने की बात कही लेकिन गाड़ी में सवार चारों युवकों ने पैसे देने से मना कर दिया और चारों युवक सुरक्षाकर्मियों से गाली गलौज करने लगे. देखते ही देखते एक युवक आया और सुरक्षाकर्मी से भिड़ गया और फिर आपस में जमकर मारपीट की. जिसका वीडियो भी सामने आया है. इतना ही नहीं ब्रेजा गाड़ी चालक ने वहां पर खड़े सुरक्षाकर्मियों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश भी की. ये घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
तीन दिल्ली और एक ग्रेटर नोएडा का है युवक
जेवर टोल प्लाजा के मैनेजर जेके शर्मा ने बताया कि टोल प्लाजा कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चारों युवकों की पहचान कर गिरफ्तार भी कर लिया है. जानकारी के मुताबिक कार में सवार तीन युवक दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले थे, जबकि एक युवक ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है. चारों के खिलाफ मारपीट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024