Greater Noida: दादरी के लुहारली टोल प्लाजा पर दरोगा की दबंगई देखने को मिली है। जबरन टोल पार करने को लेकर दरोगा और टोल कर्मियों में विवाद हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जबरन गाड़ी निकाल ले गया
जानकारी के मुताबिक, दादरी थाना क्षेत्र के NH-91 पर लुहारली टोल प्लाजा पर दरोगा जबरदस्ती पार करने की कोशिश कर रहे थे। जब टोल कर्मियों ने रोका तो भड़क गए। इसके बाद दरोगा और टोल कर्मियों के बीच नोक झोंक हुई। इस दौरान दरोगा ने कहा "मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा. इसके बाद टोल तोड़कर फ्री में गाड़ी को निकाल ले गया। आरोप है कि दरागो ने टोल कर्मी के साथ मारपीट भी की। वहीं, इस मामले में CP लक्ष्मी सिंह ने संज्ञान लिया है। इसके साथ ACP दादरी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
नोएडा पुलिस कमिश्रेट मीडिया सेल के अनुसार, गुरुवार को थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत लुहारली टोल प्लाजा पर पुलिस से संबंधित कुछ लोग गाजियाबाद साइड से बुलंदशहर जा रहे थे। जिनकी टोल पर बैरियर खोलने को लेकर कुछ कहासुनी हुई है। थाना दादरी पुलिस द्वारा घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। संबंधित पुलिसकर्मी की तैनाती कहां पर है, पता कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024