निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों की अनदेखी, विकलांग बुजुर्ग को नहीं उपलब्ध करवाई व्हील चेयर

Greater Noida: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ समेत देश की 88 लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। यूपी की अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से जारी है। इस बीच गौतमबुद्ध नगर के निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों की अवहेलना की तस्वीरें भी सामने आईं हैं। ग्रेटर नोएडा के बीटा वन के रियान इंटरनेशनल स्कूल में एक विकलांग बुजुर्ग को उसका बेटा पीठ पर लादकर वोट दिलाने पहुंचा। इस बीच परिवारवालों ने आरोप लगाया कि विकलांग बुजुर्ग के लिए व्हील चेयर की मांग की गई लेकिन पीठासीन अधिकारी ने ये कहते हुए मना कर दिया कि व्हील चेयर की सुविधा उनके पास नहीं है।

नहीं मिली व्हील चेयर

जिला प्रशासन की तरफ से विकलांग व्यक्तियों और बुजुर्गों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। लेकिन प्रशासन की तैयारियों की पोल उस वक्त खुल गई जब ग्रेटर नोएडा के वीटा वन में स्थित रियान इंटरनेशनल स्कूल में किशनवीर नाम के बुजुर्ग मतदान करने पहुंचे। अपने कार से मतदान केंद्र तक पहुंच किशनवीर के बेटे ने मौके पर तैनात पीठासीन अधिकारी और सुरक्षाकर्मियों से व्हील चेयर की मांग की गई लेकिन वहां पर तैनात अधिकारियों ने व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध नहीं होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ दिया। जिसके बाद किशनवीर के बेटे ने उन्हें कमर पर लादकर मतदान करवाया।

By Super Admin | April 26, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1