ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों की मिलीभगत से भूमाफिया के हौसले बुलंद है। भूमाफिया ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर रात के अंधेरे में 30 से 40 फीट गहरे गहरे गड्ढे कर मिट्टी उठा ले गए। इन गड्ढों का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू कर दिए हैं।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने भूमाफियाओं को चिन्हित करने के साथ fir दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। वहीं, मैनेजर सर्किल ऑफिसर माफियाओं से मिली भगत के आरोप लगे हैं। इस पर प्राधिकरण की एसीईओ लक्ष्मी वीएस ने एक सर्किल ऑफिसर के खिलाफ की कार्रवाई जांच के आदेश दिए हैं। लक्ष्मी वीएस ने कहा कि एक दो सर्किल ऑफिसर को हटा दिया गया है। इनके खिलाफ जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसईओ ने कहा कि इकोटेक थाना क्षेत्र में गड्ढे होने की सूचना मिली है। गड्ढे करने वालों को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बता दें कि अब इन गहरे बड़े-बड़े गड्ढे प्राधिकरण को विकसित भरने के लिए टेंडर जारी करना होगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024