उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल की पहल, एडवोकेट की अपील पर किया ये नेक काम

नोएडा के उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने मासूमों का भविष्य संवारने को कदम बढ़ाया है। दरअसल मंडल ने सेक्टर 49 प्रदेश कार्यालय में दो अनाथ बच्चियों को गोद लिया है। इसके साथ ही नोएडा के प्रमुख समाजसेवी व्यक्तियों द्वारा इन बच्चों की पढ़ाई लिखाई का पूरा ख़र्च उठाया जाएगा। RS मेमोरियल स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुमार ने सहयोग करते हुए दोनों बच्चियों का एडमिशन किया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बच्चों की पढ़ाई लिखाई से संबंधित सभी वस्तुओं के साथ बच्चियों को साइकिल भी दी।

बच्चों के 18 साल का होने तक पूरा खर्च व्यापार मंडल उठाएगा
इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि जीवन अनमोल है और हमें परिवार के साथ साथ समाज का भी ध्यान रखना है। जब तक के बच्चे 18 वर्ष के नहीं हो जाते तब तक इनका पूरा ख़र्चा व्यापार मंडल वहन करेगा। वहीं हरीश जैन ने कहा कि हम समाज सेवा में कहीं भी पीछे नहीं है। समाजसेवी मोतीराम ने बच्चों को घर के समान के साथ-साथ आगे भी सहयोग करने का भरोसा दिया।

एडवोकेट रंजना यादव ने सहयोग के लिए व्यापार मंडल से की थी अपील
प्रदेश महामंत्री प्रवीन गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल बब्बर, अमरजीत रामाजी, सौरभ सिंगल, निखिल अग्रवाल,अंकित वर्दी बाजार व अन्य अनेक समाजसेवी लोगों ने सहायता की। एडवोकेट रंजना यादव ने इन बच्चों को सहयोग के लिए व्यापार मंडल से अपील की थी। जिस पर व्यापार मंडल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन बच्चों की सहायता में सहयोग किया। पिछले दिनों बीमारी की वजह से इन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया था। इनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए व्यापार मंडल ने इन्हें गोद लिया और हर संभव सहायता के लिए भरोसा दिया।

By Super Admin | April 20, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1