चुनाव हों और रैलियां व रोड शो ना हों ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। अगर रैलियां व रोड शो ना हो तो प्रत्याशी प्रचार कैसे करेंगे भला, लेकिन देखा जाए तो इस बार रैलियों के मामले में कौन आगे रहा और कौन पीछे ये तो आप भी जानना चाहते होंगे। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस मामले में इस बार किसने बाजी मारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैलियों के मामले में सबको पछाड़ दिया है। पीएम मोदी कांग्रेस के भाई-बहन यानी राहुल-प्रियंका पर भारी पड़ गए हैं।
तीनों चरणों में पीएम मोदी ने कायम रखा दबदबा
भारत के चुनाव आयोग द्वारा आम चुनावों के कार्यक्रम के ऐलान के बाद लगभग 15 दिन बाद, पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों ने 31 मार्च को अपनी पार्टियों के चुनाव अभियान की शुरुआत की. नरेंद्र मोदी ने 31 मार्च से 5 मई के बीच 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 83 चुनावी रैलियों को संबोधित किया. वहीं, दूसरी तरफ वायनाड कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से जुड़ा हुआ यह आंकड़ा 40 है. पहले तीन चरणों के दौरान अमित शाह ने 66 चुनावी कार्यक्रमों में भाग लिया, जबकि प्रियंका 29 रैलियों में मुख्य वक्ता थीं. पीएम मोदी की 83 रैली राहुल और प्रियंका की कुल रैलियों से 69 ज्यादा थी. तीनों चरणों के दौरान अपने तूफानी चुनावी दौरों से पीएम नरेंद्र मोदी ने दबदबा बनाए रखा है.
पीएम मोदी कुल 83 रैलियों के साथ टॉप पर
31 मार्च से शुरू होने वाले पहले फेज के 18 दिनों में पीएम मोदी ने 31 रैलियों को संबोधित किया. इसके बाद राहुल गांधी ने 21, अमित शाह ने 18 और प्रियंका गांधी ने 9 रैलियों को संबोधित किया. हालांकि, प्रधानमंत्री ने 18 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच दूसरे चरण में बढ़त खो दी. इस दौरान, अमित शाह 29 रैलियों/रोड शो (अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर सहित) के साथ चार्ट में टॉप पर रहे, जबकि राहुल गांधी आठ रैलियों के साथ सबसे निचले स्थान पर थे. प्रधानमंत्री ने 16 रैलियां कीं और वहीं प्रियंका गांधी 10 ऐसे कार्यक्रमों में शामिल हुईं. दूसरे चरण में एक और गौर करने वाली चीज देखने को मिली है. इस दौरान यह देखने को मिला कि दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं, मोदी और राहुल ने अमित शाह और प्रियंका गांधी को पीछे छोड़ दिया है. वहीं तीसरे चरण में पीएम मोदी 36 रैलियों के साथ फिर टॉप पर रहे, उनके बाद शाह (29), राहुल (11) और प्रियंका (10) रहे. आपको बता दें कि राजनीतिक दलों को पहले चरण के प्रचार के लिए 18 दिन, दूसरे चरण के लिए 7 दिन और तीसरे चरण के लिए 11 दिन का वक्त मिला.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022