भारत और दुनिया के महान बल्लेबाज और मास्टर ब्लास्टर इन दिनों जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर हैं। जहां से सचिन तेंदुलकर हर दिन कोई ना कोई वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। इसी कड़ी में मास्टर ब्लास्टर सचिन ने अपना वादा निभाते हुए जम्मू-कश्मीर के दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन से मुलाकात की। कश्मीर घूमने गए तेंदुलकर ने इस दौरान उन्हें खास तोहफा दिया और बातचीत भी की।
दिव्यांग क्रिकेटर से मुलाकात का वीडियो किया पोस्ट
महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कश्मीर के दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर किया है। सचिन तेंदुलकर ने 'एक्स' पर आमिर हुसैन से बातचीत के वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आमिर के लिए, असली हीरो। इंस्पायर करते रहो! आपसे मिल कर अच्छा लगा.' सचिन तेंदुलकर ने अपना वादा निभाते हुए इस दिव्यांग क्रिकेट से मुकालात की। सचिन ने आमिर को अपने होटल के कमरे में इन्वाइट किया था। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान से भी बात की और उन्हें एक ऑटोग्राफ्ड बैट भी गिफ्ट के रूप में दिया। इस वीडियो में सचिन ने आमिर के क्रिकेट के जूनून की सहारना करते हुए कहा ’कि शायद आपको नहीं पता आप कितने लोगों की प्रेरणा हो।’
महज 8 साल की उम्र में गंवा दिए थे दोनों हाथ
बिजबेहरा के वाघामा के एक गांव के रहने वाले आमिर के जीवन में 8 साल की उम्र में तब भारी बदलाव आया। जब उनके पिता की मिल में एक दुखद दुर्घटना के कारण उन्हें दोनों हाथ गंवाने पड़े। इसके बाद भी इस आमिर ने हिम्मत नहीं हारी और निराशा के आगे घुटने टेकने के बजाय सभी मुश्किलों को पार किया और एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में एक शानदार सफर शुरू किया। आमिर 2013 से क्रिकेट के मैदान पर अपने अनोखे टैलेंट का प्रदर्शन कर रहे हैं। आमिर इस खेल में खूब आगे बढ़े और जम्मू-कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान भी बने।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022