कल से पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कथा से पहले निकाली गई कलश यात्रा, हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग

ग्रेटर नोएडा: कल यानि 10 जुलाई से बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा शुरू होने जा रही है। इसके पहले रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु ने हिस्सा लिया।

सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम

कलश यात्रा को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये थे। कलश यात्रा करीब 3 किलोमीटर तक निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात रहे। आपको बता दें पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा 10 जुलाई से 16 जुलाई तक चलेगी। कथा का आयोजन ग्रेटर नोएडा के मेट्रो स्टेशन डिपो के पास जैतपुर गांव में होगा।

By Super Admin | July 09, 2023 | 0 Comments

सज गया पंडाल, बागेश्वर धाम की एक झलक पाने पहुंचने लगे हजारों की संख्या में श्रद्धालु

ग्रेटर नोएडा का जैतपुर गांव कुछ देर में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के श्रीमद् भागवत कथा का गवाह बनने जा रहा है। रविवार को निकाली गई कलश यात्रा से अनुमान लगाया जा सकता है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीमद् भागवत की कथा सुनने पहुंचने वाले हैं। आज से हिन्दू हृदय सम्राट पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगने जा रहा है। इसके पहले पंडाल में दूर-दराज से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला जारी है।

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद

कथा को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक ये संख्या लाख में भी हो सकती है। कथा स्थल तक पहुंचने के लिए आप इन रूट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आप जाम से भी बच सकते हैं।

  • दिल्ली और नोएडा से आने वाले सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन से सीधे जैतपुर मेट्रो स्टेशन पर पहुंच सकते हैं

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

इस कार्यक्रम के आयोजकों की ओर से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई सियासी हस्तियों और धर्माचार्यों को आमंत्रण भेजा गया है। कार्यक्रम में वीवीआईपी के पहुंचने की भी उम्मीद है। जिसे देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सुरक्षा के लिए दो हजार सीसीटीवी लगाए गये हैं। जिसके जरिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी।

By Super Admin | July 10, 2023 | 0 Comments

कथा सुनने वालों की भीड़ को देख सड़क पर उतरे ज्वाइंट कमिश्नर कुलकर्णी, सुरक्षा-व्यवस्था का लिया जायजा

ग्रेटर नोएडा के जैतपुर गांव में बाबा बागेश्वर के पंडित धीरेंद्र शास्त्री श्रीमद् भागवत कथा सुनाने पहुंचे हैं। पहले ही दिन कथा को सुनने वालों का जमावड़ा लग गया। हजारों की संख्या में लोग श्रीमद् भागवत की कथा को सुनने पहुंचे। भीड़ को देख पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था को और चाक-चौबंद कर दिया है। सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने ज्वाइंट कमिश्नर आनंद कुलकर्णी भी पहुंचे। इस दौरान डीसीपी ग्रेटर नोएडा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा के मद्देनजर सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। आपको बता दें ग्रेटर नोएडा के जैतपुर गांव में 16 जुलाई तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होना है।

By Super Admin | July 11, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1