Greater Noida: जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह ने जिले में राजकीय कैंसर अस्पताल बनवाने की मांग की है। उन्होंने जिले में अस्पताल बनवाने की मांग सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर की। उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी और मरीजों की संख्या को देखते हुए जिले में कैंसर अस्पताल बनवाना समय की मांग की है।
"NCR में बढ़ रहे कैंसर के मामले''
बुधवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने सीएम से जिले में कैंसर अस्पताल बनवाने की मांग रखी। एक पत्र के माध्यम से भी उन्होंने सीएम योगी को अवगत करवाया कि एनसीआर में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
"मजूदरों भी करवा सकेंगे इलाज''
दिल्ली एनसीआर में अन्य राज्यों से भी मजूदर वर्ग यहां आकर रहता है। कैंसर जैसा महंगा इलाज हर किसी के बस की बात नहीं। उन्होंने सीएम से मांग कि अगर कैंसर के लिए राजकीय अस्पताल अगर गौतमबुद्ध नगर जिले में खुल गया तो गरीब मरीजों के लिए भी उपचार संभव हो पाएगा। साथ ही गुरुवार को विधानसभा के माध्यम से भी विधायक धीरेन्द्र सिंह ने गौतमबुद्ध नगर में सरकारी कैंसर अस्पताल की स्थापना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट कराए जाने के लिए नियम 51 के तहत व्यक्तव्य दिए जाने की मांग की है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024