भारी गर्मी की चपेट में पूरा देश है। दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश में गर्मी को देखते हुए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। दिल्ली-एनसीआर में झुलसाने वाली गर्मी और भीषण लू की स्थिति 25 मई तक बनी रहेगी। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए बुधवार को ऑरेंज अलर्ट और उसके बाद चार दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में शानिवार तक रेड अलर्ट
राजधानी दिल्ली में तापमान से लोग परेशान हैं। मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस, पालम में 44.4 डिग्री, नजफगढ़ में 43.9 डिग्री, पूसा और पीतमपुरा में 43.4-43.4 और आया नगर में 42.4 डिग्री सेल्सियस रहा है। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाएगा। सात दिनों के पूर्वानुमान में, आईएमडी ने गुरुवार से शनिवार तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए 'संवेदनशील लोगों के लिए अत्यधिक देखभाल' का अनुरोध भी किया है।
दिल्ली में बिजली की मांग अब तक के उच्चतम स्तर
दिल्ली में हवा की दिशा में बदलाव से लू की तपन से कुछ हल्की राहत मिली। दिल्ली के ज्यादातर मौसम केंद्रों में एक दिन पहले की तुलना में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, मौजूदा समय में हवा की दिशा उत्तरी पश्चिमी थी, जो अपने साथ थार की गर्मी लेकर आ रही थी। मंगलवार दिन में हवा की दिशा में बदलाव हुआ और हवा पूर्व दिशा से आने लगी। इस हवा में हल्की नमी है, जिसके तापमान में हल्की गिरावट आई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग अब तक के उच्चतम स्तर 7717 मेगावाट तक पहुंच गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024