Noida: नोएडा में चोरी की अनोखी घटना सामने आई है। स्विगी कंपनी के डिलीवरी बॉय सामान की डिलीवरी करने के साथ चोरी भी करता हुआ सीसीटीवी फुटेज में दिखा। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जूता चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद
दरअसल, नोएडा के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-73 में एक घर में स्विगी डिलीवरी बॉय का डिलीवरी करने आया था। सामान की डिलीवरी करने के बाद डिलीवरी बॉय ने घर के बाहर रखे हुए कीमती जूते चुराकर फरार हो गया। चोरी की सारी वारदात घर के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं, मकान मालिक की लिखित शिकायत पर सेक्टर 113 थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी डिलीवरी बॉय की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर डिलीवरी बॉय की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही कंपनी से भी डिलीवरी बॉय के बारे में जानकारी मांगी गई है।
दबंगों के वेयर हासउस में घुसकर मारपीट का वीडियो आया सामने
वहीं, ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में देर रात ब्लिंकिट कंपनी के वेयरहाउस में घुसकर दबंगों ने युवक के साथ मारपीट जमकर की। मारपीट की सारी घटना वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की। पीड़ित युवक ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है। वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक वेयर हाउस में घुसते हैं। घुसते ही वेयरहाउस में काम कर रहे युवक की कॉलर पकड़कर मारपीट शुरू कर देते हैं। युवक को पीटते हुए वेयर हाउस से बाहर लाते हैं। बाहर भी मारपीट करते हैं। इसके बाद मौके से दबंग युवक फरार हो जाते हैं। मारपीट क्यों हुई है, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।
इसे भी पढ़ें-नशे में इंसान बना ‘हैवान’, जानवर को चाकू से उतारा मौत के घाट, पुलिस ने लिया ये एक्शन !
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024