Noida: नोएडा में दबंगों के हौसले बुलंद है, इन्हें पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में एक साल पुराने कहासुनी का बदला लेने के लिए दबंगों ने एक डिलीवरी बॉय के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं दबंगों ने युवक के कपड़े भी उतरवा दिया और मारपीट का वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
निर्माणाधीन बिल्डिंग में ले जाकर की मारपीट
दरअसल पीड़ित अभयप्रताप मूलरूप से जिला शाहजहांपुर का रहने वाला है और मौजूदा समय में नोएडा के सेक्टर 122 पर्थला में रहता है। अभय नोएडा में डिलीवरी बॉय का काम करता है। पीड़ित के मुताबिक करीब एक साल पहले उसकी पड़ोस में रहने वाले कुछ युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उसी का बदला लेने के लिए दबंग युवकों ने 9 फरवरी को उसे एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में ले जाकर बेरहमी के साथ मारपीट की। अभय को दबंग युवकों ने डंडे लात घूसों से जमकर पीटा। इसके साथ ही अभय के कपड़े भी उतरवाया, इस दौरान वह खुद को छोड़ने का भीख मांगता रहा लेकिन दबंग युवक बेहरमी के साथ को पीटते रहे। जब अभय बेहोश हो गया तब दबंग उसे छोड़ फरार हो गया।
कई दिन बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई पुलिस
पीड़ित अभयप्रताप के पिता ने बताया की बेटे को लेने के लिए वो शाजहांपुर से नोएडा पहुंचे थे। घटना की शिकायत थाना सेक्टर 113 पुलिस को दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़ित का आरोप है की कई दिन बीतने के बाद भी आरोपी गिरफ्तार नही हुए है। आरोपी दबंग प्रवृति है, उनके उपर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज है।
9 फरवरी को की थी मारपीट
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने बताया कि दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने 9 फरवरी को मारपीट हुई थी। जिस पर दिनांक 9 फरवरी को ही वादी की तहरीर पर थाना सेक्टर-113 पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया गया था, थाना पुलिस द्वारा जांच व आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024