इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. यूपी से लेकर बिहार तक गर्मी ने हाहाकार मचाया हुआ है. लेकिन इस बीच दिल्ली-NCR का मौसम सुहाना हो गया है, ग्रेटर नोएडा में शाम के वक्त अचानक मौसम ने करवट ली, जिसके बाद तेज आंधी और बारिश की बूंदे देखने को मिली. वाहन चालकों को दिन में ही अपने वाहनों की लाइट जलानी पड़ी. उधर 15 से 20 मिनट तक चली तेज आंधी ने सड़क पर चल रहे लोगों को परेशानी में डाल दिया. लोग इधर-उधर छिपते हुए नजर आए. आंधी के बाद बारिश की तेज बौछारों ने दस्तक दी. जिसमें बारिश में छोटे बच्चे भीगते नजर आए.
मौसम विभाग ने पहले ही जताई थी संभावना
रिपोर्ट्स की मानें तो मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग का ये भी कहना है कि अगले सात दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में में लू चलने की कोई संभावना नहीं है.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022