Noida: पुलिस की कस्टडी में शराब तस्कर की मौत का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में आरोपी की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
बिहार का रहने वाला था तस्कर
जानकारी के अनुसार, थाना सेक्टर 39 पुलिस ने मूलरूप से बिहार के रहने वाले तनवीर (35) को नशे की हालत में अवैध शराब 39 पौवे के साथ गिरफ्तार किया गया था। तनवीर वर्तमान में ग्राम छलेरा गली न0 35 सैक्टर 44 नोएडा में रह रहा था। पुलिस ने इसके खिलाफ थाना सेक्टर 39 थाने में केस दर्ज किया था।
सफदरगंज अस्पताल में हुई मौत
पुलिस ने बताया कि तनवीर की मंगलवार रात्रि में अचानक तबीयत ख़राब हुई। तत्काल उसको ज़िला अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां से बेहतर उपचार के लिए सफ़दरजंग अस्पताल दिल्ली के लिये भेजा गया। जहां चिकित्सकों द्वारा तनवीर को मृत घोषित कर दिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024