Grater Noida: दादरी थाना क्षेत्र स्थित नहर में चार दिन पहले डूबे छात्र का शव बरामद हो गया है। एनडीआरएफ की टीम लगातार नहर में सर्च अभियान चलाने के बाद सफलता मिली है। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
चार दोस्त नहर में पहुंचे थे नहाने
जानकारी के मुताबिक, दादरी अग्रसेन इंटर कॉलेज से चार छात्र मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कोतवाली जारचा क्षेत्र के सिलारपुर गंगनहर में नहाने गए थे। इस दौरान गंगनहर में नहाते समय बहाव तेज होने के कारण कक्षा सात का छात्र जेद खान (12) पुत्र यामीन निवासी पीपल वाली मस्जिद नई आबादी दादरी डूब गया था।
खटना नहर के पुल के पास मिली डेड बॉडी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से छात्र की तलाश कराई थी। सफलता नहीं मिलने पर एनडीआरएफ की टीम नहर में सर्च अभियान चला रही थी। अब चार दिन बाद जेद खान का शव एनडीआरएफ टीम को खटना नहर के पुल के पास मिला है। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर जेद के शव को सौंप दिया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024