Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दिन निकलते ही युवक की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। सूरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित 130 मीटर रोड पर मिला गला कटा हुआ युवक का शव गुरुवार की सुबह मिला। जैसे ही लोगों ने शव को देखा तो आसपास इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, सूचना मिलते ही सूरजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की कोशिश की लेकिन पता नहीं चल सका।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की
सेंट्रल जोन डीएसपी हृदेश कटारिया ने बताया कि 30 मीटर रोड किनारे झाड़ियों में शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना पर सूरजपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो सिर कटा शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा है। इसके साथ मृतक के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा। सीसीटीवी आदि खंगाले जा रहे हैं कि आखिर शव यहां कैसे पहुंचा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024