Noida: नोएडा में हत्या और आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब फेज 3 थाना क्षेत्र में एक महिला का शव पेड़ से लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक फेज थाना 3 क्षेत्र गड़ी चोखंडी गांव के पास पेड़ पर फांसी के फंदे से महिला का शव लटका हुआ राहगीरों ने देखा। जिससे आसपास हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा।
बताया जा रहा है कि मृतक महिला ममता अपने पति के साथ गड़ी चौखंड़ी गांव में किराए पर रहकर कर रही थी। सुसाइड करने की आशंका के चलते पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक करने में जुटी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि महिला ने आत्महत्या की या किसी ने हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024