भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने के साथ दानिश अली को दी जाए Z प्लस सुरक्षा

Noida: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में बसपा सांसद दानिश अली को उग्रवादी और आतंकवादी कहने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में नोएडा मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंप कर भाजपा सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन कार्रवाई की मांग की

नोएडा मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन के महानगर नोएडा के अध्यक्ष कुँवर बिलाल बर्नी के नेतृत्व में राष्ट्रपति को नगर मजिस्ट्रेट नोएडा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।


भाजपा सांसद ने संसद की गरिमा को किया तार-तार

राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन में लिखा गया है कि ' भाजपा सांसद के द्वारा जो गालियां साँसद कुँवर दानिश अली को दी गई। इस प्रकार की सड़क छाप दुर्व्यवहार और 75 सालों से जिन शब्दों को संसद में कहने से परहेज़ किया जा रहा था, वह झिझक भी अब समाप्त कर ही दी गई। देश की जनता को इस प्रकार के गाली गलौज देने से ठेस पहुँची है।

आजीवन चुनाव लड़ने पर लगाई जाए पाबंदी

इस ज्ञापन के माध्यम से अपील करते है कि भाजपा साँसद रमेश विधुड़ी को संसद से बर्खास्त करते हुए उनको आजीवन विधायक व साँसद के चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगाई जाए।ज्ञापन में मांग की गई है कि साँसद कुँवर दानिश अली को जेड प्लस सुरक्षा दी जाए।

इन लोगों ने मिलकर दिया ज्ञापन

ज्ञापन सौंपने वाले इस प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से कुँवर बिलाल बर्नी, सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दीपक विग, सपा उपाध्यक्ष शकील सैफी, मोहम्मद तस्लीम, तनवीर हुसैन, नुरू -उल- हसन अंसारी, कुँवर हारून हयात, अब्दुल गफ़्फ़ार, मुन्ना आलम, क़रार हुसैन,साहिल चौधरी,मोहम्मद सद्दाम,अब्दुल हमीद,शमीम अहमद, मोहम्मद शफ़ीक़, मुनाजिर, इमरान अंसारी,मोहम्मद जकी सिद्दीकी, मोहम्मद सलीम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

By Super Admin | September 26, 2023 | 0 Comments

भाजपा महिला नेता ने सांसद रमेश के खिलाफ खोला मोर्चा, कार्रवाई के लिए जेपी नड्डा को लिखा पत्र


Noida: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में बसपा सांसद दानिश को लेकर दिए गए बयान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब नोएडा के भारतीय जनता पार्टी की अल्पसंख्यक मोर्चे की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर जीनत अंसारी ने अपने ही पार्टी के सांसद रमेश भदोही पर हमला बोला है। जीनत अंसारी ने भाजपा सांसद पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम चिट्ठी लिखी है।


सांसद आपसी भाईचारे को खत्म करने पर तुले


बता दें कि डॉक्टर जीनात अंसारी काफी समय से भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता रही हैं। डॉक्टर जीनत अंसारी भारतीय जनता पार्टी की अल्पसंख्यक मोर्चा की नोएडा महानगर अध्यक्ष भी रही हैं. वर्तमान में भाजपा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं। जीनत अंसारी ने कहा कि आपसी भाईचारे को खत्म किया जा रहा है। रमेश बिधूड़ी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी से तुरंत बाहर कर देना चाहिए जो भाजपा की विचारधारा को धूमिल करने का काम कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री की विचारधारा को प्रभावित कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री सभी को एकजुट करने में लगे हुए हैं। वहीं भाजपा का एक ही सांसद आपसी भाईचारे को खत्म करने में लगा है।


पीएम मोदी से रमेश बिधूड़ी को पार्टी से निकालने का अनुरोध


बीते दिनों संसद भवन में बसपा के सांसद दानिश अली के खिलाफ रमेश बिधूड़ी ने टिप्पणी की थी। इसके बाद अब भाजपा की सीनियर नेता डॉक्टर जीना अंसारी ने अपनी ही पार्टी के सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही प्रधानमंत्री से भी अनुरोध किया है कि ऐसे लोगों को पार्टी से तुरंत बाहर किया जाए।

By Super Admin | September 27, 2023 | 0 Comments

अमरोहा सांसद दानिश अली लापता? ढूंढने के लिए लगाए गए ये पोस्टर

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां सांसद कुंवर दानिश अली के जगह-जगह अमरोहा सांसद लापता होने के पोस्ट लगे है. जिसपर लिखा है कि अगर अमरोहा सांसद कहीं मिले तो ढूंढने वाले को इनाम दिया जाएगा. इससे पहले भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो नया यात्रा में भी सांसद कुमार कुंवर दानिश अली का विरोध के पोस्टर लोगों ने दिखाए थे और उन पर लिखा हुआ था कि राहुल तुमसे प्यार है, दानिश 5 साल से फरार है.

जानें पूरा मामला

दरअसल, दानिश अली अमरोहा के सांसद है. 2019 में वो गठबंधन से बसपा सांसद चुने गए थे. हालांकि कुछ दिन पूर्व बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था, जिसके बाद सांसद दानिश अली की चर्चा कांग्रेस पार्टी में जाने की थी. साथ ही अब चर्चा ये भी है कि सांसद दानिश अली अमरोहा से कांग्रेस पार्टी से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते है, क्योंकि हाल ही अमरोहा पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल और प्रियंका गांधी के साथ सांसद दानिश अली एक साथ नजर आए है. जिसके बाद लोगों ने इसका विरोध किया था.

ऐसे में एक बार फिर से सांसद दानिश अली का विरोध किया गया है. जिले के कई शहरों में सांसद दानिश के लापता होने के पोस्टर लगाए गए है, जिन पर लिखा है " लापता अमरोहा सांसद, ढूंढने वाले को ईनाम दिया जाएगा, जो कि जिले में चर्चा का विषय बने हुए है.

By Super Admin | February 29, 2024 | 0 Comments

अमरोहा से बसपा सांसद ने थामा 'हाथ', मायावती के निकालने के बाद चल रहे थे नाराज


Amroha: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी के अमरोहा से बसपा के सांसद दानिश अली बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। बसपा सुप्रीमो द्वारा अनुशासनहीनता को लेकर पिछले दिनों दानिश अली को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। तब से ही दानिश अली नाराज चल रहे थे। अब चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थाम लिया है। दानिश अली अब कांग्रेस के टिकट पर अमरोहा से फिर चुनाव लड़ना चाह रहे हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता लाल सिंह ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया। दोनों को ही दिल्ली में पवन खेड़ा ने पार्टी में शामिल कराया।

मायावती ने दानिश अली को क्यों किया निलंबित

बता दें कि दानिश अन्य पार्टियों के नेताओं से तो गले मिलते थे लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात तो दूर सोशल मीडिया पर भी बसपा सुप्रीमो से कोई वास्ता नहीं रखते थे। यही वजह है कि शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर पार्टी ने दानिश अली को निलंबित कर दिया। बहुजन समाज पार्टी के अपने ही नेता पार्टी से दगा कर रहे हैं। इसका खामियाजा उन नेताओं को भी भुगतना पड़ रहा है और असर पार्टी पर भी खूब पड़ रहा है।

By Super Admin | March 21, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1
1