वाराणसी समेत पूर्वांचल की 13 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। रुझानों के अनुसार पीएम मोदी बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही कांग्रेस के अजय राय को कड़ी मात दे रहे हैं। बीजेपी के पक्ष में आए रुझानों को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ गया है। कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मना रहे हैं।
भाजपा कार्यकर्ता गुलाल उड़ाकर मना रहे जश्न
वाराणसी में पीएम मोदी की जीत को लेकर कार्यकर्ता आश्वस्त नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर और ढोड़ नगाड़े की थाप पर डांस कर जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। शहर के नई सड़क स्थित गीता मंदिर गेट के पास भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर गुलाल उड़ाया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024