Gaziabad: दादरी बार एसोसिएशन की बैठक बुधवार को हुई. वर्तमान सचिव आर पी सिंह राणा एडवोकट के घर पर हुई बैछ में दादरी बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को लेकर विचार-विमर्श किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से पदाधिकारियों की घोषणा की गई. बैठक में एसोसिएशन से जुड़े समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे.
बैठक में कार्य कार्यकारिणी के गठन के लिए समस्त अधिवक्ताओं से विचार विमर्श किया गया. जिसमें समस्त अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से बगैर चुनाव कराये कार्यकारिणी के गठन पर सहमति जताई. इसके बाद सर्वसम्मति से वर्ष 2023-2024 की नई कार्यकारिणी का गठन की घोषणा की गई. नई कार्यकारिणी में दादरी बार एसोसिएशन का अध्यक्ष जगत सिंह नागर एडवोकेट, उपाध्यक्ष अरुण कौशिक एडवोकेट, सचिव पवन प्रताप राणा एडवोकेट, सहसचिव राहुल भाटी एडवोकेट , कोषाध्यक्ष एडवोकेट चौधरी, सांस्कृतिक सचिव विनोद चौधरी एडवोकेट और अरविन्द नागर एडवोकेट प्रवक्ता के रूप में चुना गया.
कार्यकारिणी का गठन वर्ष 2023-2024 के लिए सर्वसमति से किया गया है. कार्यकार्यणी के सभी सदस्य 16 अगस्त से अपने अपने पदो का जिम्मेदारी से निर्वहन करेगें. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने पद के अनुसार कार्य करने और कार्यकारिणी को मजबूत करने की शपथ ली.
Noida: हापुड़ में वकीलों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज का प्रदेशभर में विरोध वकीलों ने हड़ताल कर प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में हापुड़ में वकीलों के साथ पुलिस के द्वारा बर्बरतापूर्ण मारपीट को लेकर दादरी बार एसोसिएशन की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जगत सिंह नागर और संचालन सचिव पवन प्रताप सिंह राणा एडवोकेट ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से वकीलों के प्रति बर्बरता पूर्ण रवैया की आलोचना करते हुए हड़ताल किया।
विरोध प्रदर्शन कर दादरी बार एसोसिशन से जुड़े वकीलों ने एसडीएम आलोक गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. बैठक में आर पी सिंह राणा एडवोकेट, विकास राणा एडवोकेट प्रताप राणा एडवोकेट अशोक रघुवंशी एडवोकेट राजेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष कौशिक चाणक्य भाटी विजेंद्र जोगी एडवोकेट आदि वकीलों ने भाग लिया। इसी तरह दादरी तहसील के वकीलों ने हापुड़ घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और हड़ताल जारी रखी। दादरी तहसील बार एसोसिएशन ने भी हापुड़ घटना की निंदा की और आरोपियों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022