Noida: नोएडा में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है।
महामाया के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, थाना 39 थाना क्षेत्र में स्थित नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले मार्ग महामाया के पास तेज रफ्तार आ रही कार डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद सामने से आ रहे साइकिल में कार ने टक्कर मार दी। कार की जोरदार टक्कर लगने से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ ही देर में तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
कार में सवार दोनों लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
वहीं, कार में सवार दोनों लोग सुरक्षित बच गए। हालांकि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, कार सवार 2 लोगों पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024