Noida: दीपावली की रात लाल कार से से बुजुर्ग समेत तीन लोगो को रौंदने वाले कार ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ड्राइवर के 2 अन्य साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही शिवफ्ट कार को पुलिस ने कब्जे में लिया है।
एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी के बाहर की घटना
गौरतलब है कि दिवाली की रात रविवार को थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के अंतर्गत एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी सेक्टर 119 गेट के बाहर स्विफ्ट कार बच्ची समेत तीन लोगों को टक्कर मारते हुए फरार हो गया था। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं, इस घटना का सीसीवी फुटेज भी सामने आया था।
तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
थाना सेक्टर 113 पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुये वाहन चालक विकास यादव निवासी सोरखा व गाडी में सवार अन्य व्यक्ति गोलू यादव व प्रद्युमन कुमार को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
Noida: नोएडा में सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। थाना फेज 2 इलाके में शनिवार देर रात कंपनी से काम करके आ रहे छह कर्मचारियों को एक कार ने कुचल दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार घायल हैं। स्थानीय पुलिस गाड़ी का पता करने में जुटी है।
थाना फेज 2 प्रभारी ने बताया कि शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि करीब 01ः15 बजे सेक्टर-83 स्थित एप्पल कंपनी के सामने एक कार ने 6 लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। सूचना प्राप्त होने पर थाना फेस-2 पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। घायल व्यक्तियों में से इस्लाम उतारना (22) निवासी सीतापुर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया जा रहा है। अन्य कार्रवाई प्रचलित है।
Noida: नोएडा में दर्दनाक हादसा हो गया। सेक्टर 63ए के बी ब्लॉक में एक रईसजादे ने घर के सामने मां के साथ खेल रही छोटी बच्ची को कुचल दिया। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजनों को बच्ची को कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। वहीं, बच्ची के कुचलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पुलिस ने केस दर्ज ड्राइवर की कर रही तलाश
नोएडा पुलिस कमिश्रनेट मीडिया सेल के अनुसार, थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में शुक्रवार देर रात्रि में एक बच्ची का एक्सीडेंट हो गया था, जो निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। मामले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई । घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए थाना-63 पुलिस केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है । एक्सीडेंट करने वाली कार को चिन्हित कर ली गई है । कार चालक की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है । बच्ची के अच्छे उपचार के लिए भी अस्पताल प्रशासन से संपर्क किया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024