Noida: आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रमुख मंदिरों से लेकर छोटे मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में श्रद्धालु सुबह से शिव मंदिरों में पहुंचकर जलाभिषेक के साथ पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
मंदिरों के बाहर पुलिस बल तैनात
नोएडा में महाशिवरात्रि के महापर्व को लेकर सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एडिशनल डीसीपी नोएडा खुद स्थिति जायजा का ले रहे हैं। मनीष मिश्रा ने बताया कि आज भक्त महाशिवरात्रि के अवसर पर जल चढ़ाने मन्दिर में पहुंचे हैं। इसके लिए नोएडा के सभी मंदिरों के बाहर भारी पुलिस बल को लगाया गया है और सभी से सहयोग की अपील की गई है।
ग्रेटर नोएडा में भक्ति का माहौल
इसी तरह ग्रेटर नोएडा में महाशिवरात्रि पर मंदिरों में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है। शिवभक्त सुबह से मंदिरों में पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के साथ ही पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही अपने परिवार और देश के लिए मन्नतें भी मांगी। ग्रेटर नोएडा के मंदिरों के बाहर भी पुलिस तैनात है, जिससे भक्तों को कोई असुविधा न हो।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024