सड़क हादसों में लोगों को घायल होते और जान जाते तो सबने देखा होगा। आंध्र प्रदेश में एक ऐसा सड़क हादसा हुआ जिसके बाद पुलिस के होश उड़ गए। जी हां आंध्र प्रदेश में हुए सड़क हादसे के बाद 7 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं। मामला राज्य के पूर्वी गोदावरी जिले है जहां ‘छोटा हाथी’ गाड़ी में कुछ पेटियां रखी हुई थी। इन गत्तों में करोड़ों रुपये कैश था। इस गाड़ी को एक लॉरी ने टक्कर मार दी और बीच सड़क पर ही गाड़ी पलट गई। हादसे के बाद जब आस-पास के लोग गाड़ी चालक को बचाने पहुंचे सारा भेद खुल गया। गाड़ी में रखे कैश को देखकर लोगों के होश उड़ गए और उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सारा कैश जब्त कर लिया। जिसकी बाद में जब गिनती हुई तो कुल 7 करोड़ रुपये निकले। जानकारी के मुताबिक गाड़ी विजयवाड़ा से विशाखापट्टनम की ओर जा रही थी, तभी हादसे का शिकार हो गई। वही घटना में गाड़ी चालक की गंभीर चोट आई हैं। उसे इलाज के लिए गोपालपुरम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
13 मई को हैं आंध्र प्रदेश में चुनाव
पुलिस ने कैश जब्त करके फ्लाइंग स्क्वाड की मदद से उसकी काउंटिंग की। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि पैसे किसके हैं और कौन इसे भेज रहा था। आंध्र प्रदेश में ऐसी पहली घटना नहीं है जब लोकसभा चुनाव के बीच इतनी बड़ी संख्या में कैश जब्त हुआ है। आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर चौथे फेज में 13 मई को चुनाव होने हैं। आपको बता दें कि 10 मई को आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस को पाइप से लदे हुए एक ट्रक में करीब 8 करोड़ रुपये मिले थे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024