Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस और पुलिस के बीच चेकिंग के दौरान तीन शातिर बदमाशों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश विपिन के पैर में लग गई। जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गए। पकड़ा गया बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में लूट व चोरी की कई घटनाओं को दे चुका है। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से चोरी की कार और एक तमंचा बरामद हुआ है।
पुलिस ने पीछा किया तो पुलिस पर की फायरिंग
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा डाढ़ा गोल चक्कर के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी सामने से आ रही एक संदिग्ध अर्टिगा कार को रूकने का इशारा किया गया। जिसपर कार सवार बदमाशों द्वारा रुकने के बजाय कार को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अपने को घिरता देख बदमाशों थाना इकोटेक प्रथम के पास कार से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी।
पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में बदमाश विपिन निवासी इमलिया के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया है। बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस व चोरी की एक अर्टिका कार बरामद की गयी है। अर्टिका कार बदमाश द्वारा रोशन नगर फरीदाबाद से चोरी की थी।
दो बदमाश मौके से हुए फरार
घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के विरूद्ध चोरी, लूट व हत्या का प्रयास करने के कई केस दर्ज है। बदमाश के 2 साथी मौके से फरार हो गये हैं, जिनकी तलाश के लिए काम्बिंग जारी है। बदमाश के सम्बन्ध में अन्य जानकारी की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024