Greater Noida: नोएडा की पुलिस ने एक गैंगस्टर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। मोस्ट वांटेड अपराधी पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था। थाना इकोटेक प्रथम पुलिस अपराधी को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने शुक्रवार को थाना दादरी पर दर्ज गैंगस्टर के अपराधी 15000/- के इनामी आरोपी को अवैध असलाह के साथ दनकौर रोड बूढ़ा घरबरा कट के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनोज नागरएक शातिर अपराधी है जो अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर सवारियों को लिफ्ट देने के बहाने घायल कर लूटपाट करते हैं। जिनके विरुद्ध थाना दादरी पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा ज़ोन ने 15000 रुपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024