Noida: नोएडा में राह चलते लोगों से लूट करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में एक लुटेरे के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए पुलिस ने नजदीकी हॉपिटल में भर्ती कराया।
एफएनजी रोड पर हुई मुठभेड़
एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि गुरुवार देर शाम को थाना सेक्टर 113 पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच एफएनजी रोड पृथला के पास मुठभेड़ हो गई। जिसमें लुटेरा बदमाश भरत सक्सेना निवासी नंद नगरी दिल्ली गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से एक सोने की चैन के टुकड़े, एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस, चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुआ है ।
एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागा
डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। घायल बदमाश का साथी शिवम अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया हैं। जिसकी तलाश के लिए पुलिस कांबिंग कर रही है।
ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-1 की पुलिस और स्वाट टीम को संयुक्त रूप से एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर कुख्यात बदमाश माफिया रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य मनोज उर्फ गुड्डू रिठौरी को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। मनोज उर्फ गुड्डू बदमाश का नाम माफिया वाली लिस्ट में था और उसकी गिरफ्तारी पुलिस की एक कामयाबी मानी जा रही है।
मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल
ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर व थाना इकोटेक-1 पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से विनोद भाटी गोलचक्कर पर चेकिंग की जा रही थी तभी सामने से आ रही एक वर्ना गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया। लेकिन वर्ना सवार व्यक्ति ने गाड़ी नहीं रोकी और सामने से दूसरी टीम को आते देख पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुये गाड़ी से उतरकर सिरसा गोलचक्कर से डाढा गोलचक्कर जाने वाले सर्विस रोड पर भागने लगा। वहीं इस दौरान पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने के कारण वह घायल हो गया। बदमाश की पहचान शासन द्वारा चिन्हित माफिया रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य मनोज उर्फ गुड्डू रिठौरी पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम रिठौरी, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।
बदमाश पर गैंगस्टर, हत्या का प्रयास, रंगदारी मांगने जैसे संगीन मुकदमे दर्ज
पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर मय 2 जिन्दा, 2 खोखा कारतूस .32 बोर कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक वर्ना कार बरामद हुई है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व से गैंगस्टर, हत्या का प्रयास व रंगदारी मांगने जैसे संगीन मुकदमे दर्ज है। आरोपी के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।
Noida: नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
पार्क सेक्टर-62 के पास हुई मुठभेड़
पुलिस के मुताबिक, बुधवार की रात्रि को थाना सेक्टर-58 पुलिस टीम द्वारा खोड़ा तिराहा के पास चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास पुलिस ने किया। जिस पर मोटरसाइकिल सवार द्वारा भागने का प्रयास करते हुए डी पार्क सेक्टर-62 पर जाकर पुलिस टीम पर फायरिंग की। वहीं, पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें गाजियाबाद के रहने वाले बदमाश सुभाष नेगी के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो कर गिर पड़ा। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाश पर 15 केस दर्ज
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 2 कारतूस व चोरी की एक मोटरसाइकिल स्पलेण्डर बरामद हुई है। पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। जो थाना सेक्टर-58, सेक्टर-24, नोएडा, सूरजपुर, खोडा जनपद गाजियाबाद, से लूट/चोरी के अभियोगों में जेल जा चुका है। आरोपी पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024