ऐसे अपराध पर नकेल कसेगी CRT, सर्विलांस से डार्क जोन किए जाएंगे चिन्हित

Noida: बढ़ते अपराध को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने भी कमर कस ली है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए CRT (क्राइम रिस्पांस टीम) बनाई गई है। जो अपराधियों को पकड़ने के लिए तुरंत एक्शन लेगी।

CRT ऐसे करेगी काम

आए दिन नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर अलग-अलग तरीके के अपराध होते रहते हैं। जिन पर लगाम लगाने के तमाम प्रयास के बावजूद क्राइम कम नहीं होने के नाम ले रहे। अब इस तरह के क्राइम पर क्राइम रिस्पांस टीम एक्शन लेगी। डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व में क्राइम रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। जो सूचना मिलते ही तुरंत एक्शन लेगी। ये टीम स्ट्रीट क्राइम को अंजाम देने वाले अपराधियों पर अंकुश लगाएगी। ये टीम खुद के सर्विलांस से शहर के डार्क जोन को भी चिन्हिंत करेंगे। ऐसे इलाकों को सर्विलांस के जरिए चिन्हित कर क्राइम पर नकेल कसी जाएगी।

By Super Admin | February 06, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
2
1