अक्सर खेल के दौरान हल्की-फुल्की बहसबाजी तो हो ही जाती है. वहीं क्रिकेट में खिलाड़ियों का आपस में तालमेल काफी अहम माना जाता है. बात के कोहली और पंत के बीच के तालमेल की तो ये पहले भी ठीक नहीं बैठ पाता था . पहले भी दोनों स्टार खिलाड़ियों के बीच रन लेने के लिए भागने के दौरान तालमेल में गड़बड़ी देखी गई है. ऐसा ही कुछ एक बार फिर कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुआ. जहां पर दोनों की खिलाड़ियो के रिएक्शन के वीडियो अब वायरल हो रहे हैं.
क्रीज पर पंत के कारण आउट हो सकते थे विराट
ग्रीनपार्क स्टेडियम में मैच के दौरान टीम इंडिया की बैटिंग एक्शन में थी. सभी की नजरें विराट कोहली पर टिकी थीं क्योंकि कोहली का बल्ला टेस्ट में नहीं चला है. इस दौरान विराट एक गेंद में फंसे और हल्का शॉट खेलकर भागे तो दूसरे छोर से पंत ने उन्हें रुकने को कह दिया. विराट आधी क्रीज से जब तक लौटते तब तक फील्डर स्टंप्स की तरफ गेंद फेंक चुका था. किस्मत से थ्रो चूका और विराट कोहली बाल-बाल बच गए. उन्होंने पंत की तरफ सवाल करते हुए हाथ उठाया लेकिन इसके बाद दोनों हंसते हुए एक-दूसरे के गले लगाते नजर आए.
साल 2022 में भी पंत-कोहली नहीं बिठा पाए थे तालमेल
साल 2022 में भी जब भारत और बांग्लादेश की टीमें टेस्ट मैच में आमने-सामने थीं. इस दौरान क्रीज पर ऋषभ पंत और विराट कोहली जमे थे. इस बीच रनों के लिए भागने में दोनों के बीच तालमेल नहीं बैठ पाया था. तब भी विराट कोहली बाल-बाल बचे थे और फिर पंत को गुस्से से देखा. हालांकि उस समय पंत ने इसके लिए माफी भी मांगी थी.
भारतीय टीम ने की तूफानी शुरुआत
बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में स्कोरबोर्ड पर 233 रन जमाए थे. वहीं भारतीय टीम ने तूफानी अंदाज में खेल की शुरुआत की. महज 10.1 ओवर में भारत ने 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. युवा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने 72 रनों की और केएल राहुल ने 68 रनों की शानदार पारियां खेली. विराट अपने अर्धशतक से महज 3 रन दूर रह गए हैं. दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 26 रनों से आगे रही. जबकि बांग्लादेश का स्कोर 26/2 रहा.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024