हनुमान चौक से हटवाए गये डॉक्टर के स्टैच्यू, अब यहां लगराएगा तिरंगा

Greater Noida West: हनुमान चौक पर बनाए डॉक्टर के स्टेच्यू को प्राधिकरण ने हटवा दिया है। इसे स्टेच्यू को हटाने के लिए यथार्थ हॉस्पिटल प्रबंधन को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से नोटिस जारी किया गया था। अस्पताल प्रबंधन ने जब इस मूर्ति को नहीं हटवाया तो प्राधिकरण की टीम ने इसे खुद वहां से हटवा दिया। दरअसल, कोविड योद्धा के प्रेरणा के रूप में अस्पताल ने इस स्टेच्यू को कोरोना के समय बनवाया था। जिसका समय पूरा हुए करीब एक साल गुजर चुका है। अब प्राधिकरण ने इसे हटाने का काम किया है।

अब यहां पर लहराएगा तिरंगा

दरअसल, को स्टेच्यू कोविड योद्धाओं की स्मृति में लगवाया गया था। इसके लिए प्राधिकरण द्वारा इसके लिए समय भी निर्धारित किया गया था। अब समय पूरा होने के बाद इस स्टेच्यू को यहां से हटाया गया है। अब यहां पर देश का तिरंगा लगाया जाएगा। यहां पर करीब 50 फुट का फ्लैग लगाया जाएगा।

By Super Admin | February 14, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1