Big Boss 18 में हुई 'दबंग खान' के सामने इन दो दिग्गजों की एंट्री, देखकर नहीं रोक पाए हंसी

'बिग बॉस 18' का पांचवा और छठा कंटेस्टेंट भी फाइनल हो चुका है. शिल्पा शिरोडकर, शहजादा धामी , चाहत पांडे और विवियन डीसेना के बाद अब शो ने दो और नामों से पर्दा उठा दिया है. एक्ट्रेस ईशा सिंह के साथ-साथ एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते भी इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि वकील साहब के साथ उनका पालतू जानवर गधा भी घर में रहेगा. शो के नए प्रोमो में एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते की एंट्री और उनकी बातें सुनते ही सलमान खान की हंसी कंट्रोल नहीं होती है. सलमान बिना रुके सिर्फ हंसते ही जाते हैं. गुणरत्न कहते हैं, 'हम आते हैं डाकू के खानदान से. हमारी आवाज पहुंचने से पहले, हमारा नाम पहुंच जाता है. अब तुम हमारे क्लाइंट बनोगे, जो भी उलझत होती, वो खत्म हो जाएगी.' बता दें कि ये एसटी मजदूरों की हड़ताल से राज्य में मशहूर हुए थे.

'बिग बॉस 18' के प्रोमो में स्टेज पर दिखा गधा
पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' शो के पहले एक प्रोमो में स्टेज पर एक गधा घूमता हुआ दर्शकों को दिखाई दिया था. लोग समझ नहीं पाए थे कि वह क्या है और क्यों? तो अब बताया जा रहा है कि उसका नाम मैक्स है और वह एडवोकेट का ही पालतू है. दावा किया जा रहा है कि वह भी शो में रहेगा. हालांकि ये कितना पॉसिबल होगा, ये तो 6 अक्टूबर को पता चल ही जाएगा.

कौन हैं 'बिग बॉस 18' में ईशा सिंह?
वहीं ईशा सिंह भी 'बिग बॉस 18' शो का हिस्सा हैं. ईशा का जन्म 24 दिसंबर 1998 को भोपाल, मध्य प्रदेश में हुआ था. 17 साल की उम्र में ही ईशा ने टेलीविजन पर डेब्यू किया और कई टीवी सीरियल्स करके मशहूर हो गईं. ईशा सिंह ने साल 2015 में 'इश्क का रंग सफेद' सीरियल से करियर की शुरुआत की थी. इसमें इन्होंने एक विधवा महिला का रोल निभाया था. और फिर मां का किरदार निभाया था लेकिन फिर शो छोड़ दिया. 2016 से 2017 तक ईशा ने 'एक था राजा एक थी रानी' सीरियल में काम किया. 2018 में उन्होंने अदनान खान के साथ सोशल ड्रामा 'इश्क सुभान अल्लाह' में काम करके पॉप्युलैरिटी हासिल की थी. 2021 में ईशा ने विवियन डीसेना के साथ 'सिर्फ तुम' में काम किया और अब उनके साथ ही रियलिटी शो करने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने 'मिडिल क्लास लव' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी.

By Super Admin | October 05, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1