कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन अलर्ट, अस्पताल में भर्ती मरीजों का होगा कोविड टेस्ट

Noida: जिले में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। अब अस्पताल में भर्ती मरीजों का पहले कोविड टेस्ट होगा। कोरोना के केस में घटते संख्या को देखते हुए इस प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी लेकिन अब एक बार फिर से कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है। अस्पताल में भर्ती मरीजों का एंटीजन टेस्ट होगा। अगर किसी मरीज का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आता है तो मरीज का आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी और उसे अलग वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा, ताकि दूसरे मरीज उसके संपर्क में ना आ सकें।

"लक्ष्ण दिखे तो जांच जरूरी"

अभी तक बिना कोरोना टेस्ट के बिना ही मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे थे। लेकिन अब कोरोना के बढ़ते संख्या को देखते हुए फिर से कोविड टेस्ट करवाए जाने का जिला प्रशासन ने फैसला लिया है। ऑपरेशन से पहले भी मरीजों की जांच कराई जा रही है। वहीं सेक्टर-24 स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) अस्पताल, जिम्स, चाइल्ड पीजीआइ और सभी सीएचसी पर भर्ती से पहले मरीजों की जांच शुरू की है।

फिर बढ़े देश में कोरोना का मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार को देश में 636 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। एक्टिव केस में बढ़ोतरी जारी है जो अब बढ़कर 4394 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों में तीन मौतें दर्ज की गई है। जिसमें दो केरल में और एक तमिलनाडु में कोरोना से मरीज की मौत हुई।

By Super Admin | January 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1