नोएडा पुलिस ने बदमाश पर कसा शिकंजा तो, पुलिस को गोली चलाने की नौबत क्यों आई?

पूरा मामला

नोएडा थाना सेक्टर 49 के पुलिस को 5 फरवरी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नोएडा पुलिस ने आरोपी गणेश को सेक्टर स्पेक्ट्रम माल के सामने बिजली घर के पीछे सेक्टर 50 से घटना के प्रयुक्त चाकू सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी गणेश के पिता का नाम हरेन्द्र है.जब नोएडा पुलिस ने आरोपी गणेश को अपनी गाड़ी में बैठाने की कोशिश की तो आरोपी गणेश अपनी शातिराना अंदाज दिखाने लगा. आरोपी गाड़ी में बैठते समय भागने की कोशिश करने लगा और पुलिस पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की. जब पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई तो पुलिस को अपनी आत्मरक्षा के लिए गोलियां चलानी पड़ी और आरोपी गोली लगने से घायल हो गया. घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ हीं साथ पुलिस प्रसाशन की शेष कार्रवाई की जा रही है. अभियुक्त गणेश का ये जुर्म है कि एक लड़के को पैसे के लेन-देन में चाकू मारकर घायल कर दिया था

आरोपी के बारे में

आरोपी गणेश के पिता का नाम हरेन्द्र है गणेश नाईपुरा अमन विहार का निवासी है थाना लोनी जनपद गाजियाबाद पड़ता है. घटना में पुलिस आरोपी गणेश के पास से एक चाकू बरामद किया है.

आपराधिक इतिहास का विवरणः

आरोपी के उपर कुछ अपराधिक धाराएं लगायी गईं हैं और कुछ धाराएं पहले से ही उस आरोपी पर लगी हुई हैं.

  1. मु0अ0सं0 227/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस0 एक्ट थाना सै0 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
  2. मु0अ0सं0 50/2024 धारा 307 भादवि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सै0 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
  3. मु0अ0सं0 51/2024 धारा 307 भादवि0 (पुलिस मुठभेड़),392, 411,224 भादवि, थाना सै0 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर

By Super Admin | February 06, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1