Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव का बिगुल अब कभी भी बज सकता है. चुनावी माहौल शुरू हो गया है. ऐसे में दल-बदल का दौर भी जारी है. लेकिन इसी दौरान कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस का सबसे ज्यादा खास चेहरा अजय कपूर ने कांग्रेस को साथ छोड़ दिया है और भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है.
अजय कपूर बीजेपी के साथ
दरअसल, यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना के अजय रिश्तेदार है, जो कि शहर में कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा माने जाते है. वो किदवई नगर और उससे पहले गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक भी रह चुके हैं. कहा जाता है कि वो सपा के साथ गठबंधन के बाद खाते में आई कानपुर लोकसभा सीट से प्रबल दावेदार थे.
बीजेपी देगी लोकसभा का टिकट
वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी अजय कपूर को लोकसभा चुनाव का टिकट दे सकती है. उनके दो भाई उद्यमी विजय कपूर और भारतीय चेस फेडरेशन के अध्यक्ष संजय कपूर ने पहले ही भाजपा का दामन लिया था.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024