टी-20 वर्ल्ड कप में भारत 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद चैंपियन बनी। भारत की जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। लोग पटाखे फोड़ रहे हैं। ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाच कर एक दूसरे को जीत की बधाई दे रहे हैं। लोग सड़कों पर उतरकर भारतीय टीम की जीत को सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। भारत की इस जीत पर देश से ही नहीं बल्कि विदेश यहां तक कि पाकिस्तान से भी बधाई संदेश आ रहे हैं। वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने इस मैच से पहले ही यह भविष्यवाणी कर दी थी कि इस मैच का विनर और टी20 विश्व कप 2024 का विजेता भारत होने वाला है।
भारत की जीत पर देशभर में मनी दिवाली
भारतीय टीम के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही पूरे देश में जश्न का माहौल है। भारत की जीत पर फैन्स खुशी से झूम उठे। हाथों में तिरंगा लेकर जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है। लोग सड़कों पर डांस कर जीत का जश्न मना रहे हैं। छत्तीसगढ़ में लोगों ने पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान एक फैन ने कहा, "जिस तरह से कोहली पर दबाव था, जिस तरह से उन्होंने फाइनल खेला, जीत निश्चित थी।" बता दें कि भारत का ये दूसरा T20 वर्ल्ड कप है। भारत ने आखिरी बार 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीता था, जबकि आखिरी बार 2011 में वनडे वर्ल्ड कप उठाया था।
पूर्व क्रिकेटर शोएब ने पहले ही कर दी थी जीत की भविष्यवाणी
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने इस मैच से पहले यह भविष्यवाणी कर दी थी कि इस मैच का विनर और टी20 विश्व कप 2024 का विजेता भारत बनने वाला है। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि “मुझे लगता है कि भारत इसका हकदार है और भारत को बहुत-बहुत बधाई। मैं यही बात लंबे समय से कह रहा हूं कि उन्हें पिछले दो विश्व कप जीतने चाहिए थे और उन्हें यह भी जीतना चाहिए। अगर दक्षिण अफ्रीका टॉस जीतता है, तो उन्हें पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए लेकिन भारतीय टीम के इस प्रदर्शन के बाद, दक्षिण अफ्रीका भी डर जाएगा। वो ऐसा सोच रहे होंगे कि इन स्पिनरों के सामने कौन रन बनाएगा? भारत को यह मैच जरूर जीतना चाहिए।”
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024