युवाओं के लिए ग्रेनो अथॉरिटी की बड़ी पहल, हुनर दिखाने का दिया जाएगा प्लेटफॉर्म, सामने आया पूरा प्लान !

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्थानीय युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार दिलाने के लिए एक और पहल की है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के सहयोग से युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने का निर्णय लिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर एसीईओ प्रेरणा सिंह ने शुक्रवार को पहली बैठक की। जिसमें राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (यूपीएसडीएम) के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। एसीईओ ने इस मुहिम को सफल बनाने के लिए विस्तृत खाका तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

"युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार लायक बनाना महत्वपूर्ण"
प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार के लायक बनाना बेहद महत्वपूर्ण कार्य है। युवाओं को रोजगार मिलने से उनके परिवार के साथ ही देश व समाज का भी विकास होगा। इससे अपराध को रोकने में मदद मिलेगी। प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार व संबंधित प्रतिनिधियों की मौजूदगी में संपन्न बैठक में एसीईओ ने कहा कि इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही बैठक करने की बात कही। उन्होंने उद्यमियों से बात कर उनकी जरूरत के हिसाब से ही युवाओं को प्रशिक्षित करने पर जोर दिया।

बैठक में मौजूद रहे अधिकारी
इस बैठक में सहायक श्रमायुक्त सुभाष चंद्र यादव, जिला उद्योग केंद्र से स्वीटी उपाध्याय, यूपीएसडीएम से पूनम सिंह, प्रास इंटरप्राइजेस से मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

By Super Admin | August 24, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1