सीएम योगी आदित्यनाथ 25 जून यानि रविवार को नोएडा आ रहे हैं। सीएम योगी यहां पर हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सीएम का जनसभा कार्यक्रम सेक्टर-21A में होना है। यहां पर सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम से पहले नोएडा अथॉरिटी, जिला प्रशासन और बीजेपी की जिला इकाई तैयारी में जुट गई है। जनसभा को सफल बनाने के लिए खुद, सांसद महेश शर्मा, विधायक और जनप्रतिनिधि जुट गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक सीएम के कार्यक्रम में 20 हजार लोग पहुंचेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर पिछले एक हफ्ते से जिला इकाई पदाधिकारियों के साथ बैठक जारी है।
BJP की समीक्षा बैठक
सीएम योगी के कार्यक्रम को देखते हुए बीजेपी ने समीक्षा बैठक की। यह बैठक विद्युत गेस्ट हाउस सेक्टर-38 में रही। हां प्रभारी मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह और क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा सत्येंद्र सिसोदिया ने सभी जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री और जनप्रतिनिधियों से तैयारी का जायजा लिया। बैठक में कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था और सभी आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बात की गई।
सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुंच चुके हैं। सेक्टर-33ए स्थित शिल्पहाट में सीएम का हेलिकॉप्टर लैंड हुआ। यहां पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और डीएम मनीष कुमार वर्मा ने उनका स्वागत किया।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023