सीएम योगी के आगमन से पहले डीएम ने मानी किसानों की मांगें, धरना स्थगित


Grater Noida: दादरी एनटीपीसी पर करीब 1 साल से चल रहा किसानों का धरना डीएम मनीष कुमार वर्मा के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया है। माना जा रहा है कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

345 दिनों से चल रहा था किसानों का धरना


करीब 345 दिन चल रहे किसानों के धरने पर शनिवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा पहुंचे। डीएम ने किसानों की सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। डीएम ने किसानों से कहा कि आपके क्षेत्र में कॉलेज, स्थानीय लोगों को रोजगार व अस्पताल की व्यवस्था के लिए प्रयास किया जाएगा। डीएम के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना स्थगित कर दिया।

45 दिन के लिए धरना स्थगित


किसान नेता राहुल यादव ने बताया कि फिलहाल 45 दिनों के लिए धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद किसानों को थोड़ी सी आस लगी है। जिलाधिकारी ने खुद किसानों के बीच पहुंचकर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

मोटो जीपी रेस में आ रहे सीएम योगी

बता दे कि भारतीय किसान परिषद के बैनर तले किसान नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में दादरी एनटीसीपी पर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुद्ध सर्किट हाउस पर चल रहे मोटो जीपी रेस में शामिल होने आ रहे हैं। जिला प्रशासन यह नहीं चाहता था कि सीएम योगी को पता चले कि जिले में किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है। इसलिए किसानों के धरने के बीच पहुंचकर मांगे मानने का आश्वासन दिया।

किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि यदि मांगे नहीं मानी गई तो 45 दिन बाद फिर से धरना शुरू कर दिया जाएगा।

By Super Admin | September 24, 2023 | 0 Comments

सीएम योगी का ग्रेटर नोएडा दौरा आज, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा, पुलिस प्रशासन अलर्ट

Greater Noida: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर नोएडा पहुंच रहे हैं। सीएम योगी के ग्रेटर नोएडा दौरे को नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने मेट्रो स्टेशन व मार्केट में संदिग्ध लोगों से की पूछताछ के साथ वाहनों की चेकिंग की । भीड़भाड़ वाले इलाके व मेट्रो स्टेशन पर पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड टीम भी मौजूद हैं। इसके अलावा तीन पीएससी कंपनी को तैनात किया गया है।


सीएम योगी आदित्यनाथ लगभग साढ़े 11 बजे बैनेट यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे। 12:30 से GBU में तीनो प्राधिकरणों की करेंगे समीक्षा बैठक करें। इसके अलावा सीएम लॉ एंड ऑर्डर को लेकर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और DM मनीष कुमार वर्मा के साथ भी बैठक करेंगे । तकरीबन 3 घंटे ज़िले में मुख्यमंत्री रहेंगे।

By Super Admin | December 08, 2023 | 0 Comments

15 नहीं... अब 16 मार्च को ग्रेनो आएंगे सीएम योगी, फ्लैट खरीददारों को सौपेंगे रजिस्ट्री पत्र

Greater Noida: सीएम योगी आदित्यनाथ का 15 मार्च को ग्रेटर नोएडा का दौरा था, जिसमें बदलाव हुआ, सीएम का ग्रेटर नोएडा दौरा 16 मार्च को प्रस्तावित है। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर दो बजे के करीब ग्रेटर नोएडा पहुंचेगे। यहां पर फ्लैट खरीददारों को सीएम रजिस्ट्री सौंपेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अनिल सागर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने सीनियर सिटिजन होम कॉम्पलेक्स सोसायटी का निरीक्षण किया।

घर खरीददारों को सौंपेंगे रजिस्ट्री

जानकारी के मुताबिक सीएम गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल। इसके बाद सीएम सीनियर सिटिजन सोसायटी के निवासियों से मुलाकात करेंगे। 28 साल बाद सोसायटी को ओसी और सीसी जारी हुआ है। यहां करीब 845 फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो गया है। 16 मार्च को सीएम सोसायटी आकार कुछ खरीदारों को रजिस्ट्री सौंपेंगे।

By Super Admin | March 14, 2024 | 0 Comments

CM Yogi ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, बोले 'जैसे बदली काशी वैसे ही UP में भी बदलाव आया है, 2014 के पहले देश बहुत पीछे था'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वाराणसी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। फिर वाराणसी में सीएम योगी ने बड़ा बयान भी दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि जैसे काशी बदली है वैसे ही उत्तर प्रदेश में भी बदलाव आया है। 2014 के पहले देश बहुत पीछे था।

सीएम योगी ने किए बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1835946622582177913

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। पीएम मोदी के जन्मदिवस पर काशी में विशेष पूजन और हवन का आयोजन हुआ था। जहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक और आरती कर पीएम मोदी कि लंबी उम्र की कामाना की। इस दौरान भारी जन-सैलाब भी मौजूद रहा।

सीएम योगी ने काटा 74 किलों का लड्डू

सीएम योगी बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के बाद हवन पूजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। जहां पर सीएम योगी यज्ञ कुंड में आहुति भी डाली। इस दौरान काशी विश्वनाथ धाम में सीएम योगी ने 74 किलो का लडडू भी काटा और उसे भक्तों में बांटा भी।

साल 2014 के पहले के भारत पर क्या कहा?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान साल 2014 से पहले के भारत पर भी बात की। उन्होंने कहा कि

'साल 2014 के पहले देश की सुरक्षा खतरे में थी और अराजकता का माहौल था। लोगों में विश्वास की कमी थी। देश में अलगाववाद, उग्रवाद, नक्सलवाद और आतंकवाद चरम पर था। भ्रष्टाचार तब के सरकार की पहचान बन गयी थी और युवा बेरोजगार था। बुनियादी सुविधाओं की कमी थी और स्वरोजगार को कोई प्रोत्साहन नहीं था। आप सभी ने साल 2014 के बाद बदलती हुई काशी को देखा है'।

साल 2047 तक का रोड मैप का प्लान तैयार

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1835963580807610405

इसी के साथ ही सीएम योगी ने कहा कि 'क्या कभी कोई सोचता था की काशी का इतना सुन्दर सौंदर्यीकरण होगा, यहां के मठ और मंदिरों में इतनी अच्छी व्यवस्था होगी। आज से दस वर्ष पहले क्या कोई सोच पता था कि राम मंदिर बनेगा। कश्मीर में धारा 370 हटेगी। गरीबो को घर मिलेगा। आज सब संभव हुआ है। भारत देश की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चूका है। मोदी जी ने 2047 तक का रोड मैप बना दिया है'। पीएम मोदी पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 'देव शिल्पी के जन्मदिन के दिन नए भारत के शिल्पी का जन्मदिन है। पीएम मोदी ने देश को विजन दिया है। इस विजन में डिजिटल इंडिया है। डिजिटल इंडिया के तहत आज काशी के सभी स्कूल में स्मार्टक्लास भी शुरू किया गया'। 

By Super Admin | September 17, 2024 | 0 Comments

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, एक करोड़ युवाओं को देंगे रोजगार, कानपुर में फिर चलेगी लाल इमली

Kanpur: सीएम योगी आदित्यनाथ चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान से कानपुर के लिए 725 करोड़ के विकास कार्यों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लाल इमली जोकि कानपुर की पहचान है, उसक़ो फिर से चालू करने का काम भाजपा करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो भ्र्ष्टाचार किया है, उसी की भेंट लाल इमली चढ़ गयी।

सपा की टोपी लाल लेकिन कारनामे काले
सीएम ने कहा जिस सपा विधायक क़ो जेल भेजा गया, उसने ही इस सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में उस दिन दंगा कराया, जिस दिन राष्ट्रपति शहर में थे. इसीलिए इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहें हैं. अयोध्या में एक बेटी के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए भी सपा पर जोरदार हमला बोला. सीएम ने कहा कि सपा की पहचान है  नवाब ब्रांड. इनकी टोपी लाल है, पर कारनामे काले हैं.सीएम ने कहा कि कहा मैं इसलिए आया हूँ, कि सीसामऊ क़ो सीसामऊ बना रहने दीजिए. युवाओं क़ो टेबलेट इसलिए दिए, क्योंकि युवा सशक्त बन सके. जो युवाओं के साथ खिलवाड़ करेगा, उनकी ज़मीनें जब्त करने का काम योगी सरकार कर रहीं है.

भाजपा में सुरक्षा, विकास व सुशासन का मॉडल
सीएम ने कहा कि प्रदेश के अंदर जो प्रस्ताव के निवेश आए हैं, उनमें प्रदेश के एक करोड़ युवाओं क़ो नौकरियां देंगे. सरकार अपनी सभी योजनाओं में युवाओं क़ो नौकरी देगी. कानपुर में जाम की समस्या खत्म हुई. मेट्रो की सुविधा कानपुर क़ो मिली है. सीसामऊ नाला सही हो गया. गंगा साफ हो गईं. भाजपा सरकार में सुरक्षा, विकास व सुशासन का मॉडल है. ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे व गंगा एक्सप्रेस वे व डिफेन्स कॉरिडोर से कानपुर का औद्योगिक विकास होगा.

By Super Admin | August 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1