गोमतीनगर कांड पर सीएम योगी बोले ‘इनके लिए सद्भावना एक्सप्रेस नहीं, बुलेट ट्रेन चलेगी’

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में सीएम योगी ने तीखे शब्दों में एक तरफ लखनऊ गोमती नगर में बुधवार को हुई शर्मनाक घटना पर बात की, तो दूसरी तरफ अयोध्या में 12 साल की बच्ची से रेप मामले में सपा नेता मोईन खान समेत सपा पर निशाना साधा।

सीएम योगी बोले 'मैं नौकरी करने नहीं आया हूं'

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ मामले में तीखे शब्दों में अपनी बात सामने रखी। उन्होंने कहा कि

'आपको बुलडोजर से डर लगता है लेकिन ये निर्दोष के लिए नहीं है। ये अपराधियों के लिए है, जो प्रदेश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। जो प्रदेश के व्यापारी और बेटी की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम करते हैं। जो प्रदेश के अंदर अराजकता पैदा करके सामान्य लोगों का जीना हराम करते हैं। मेरा दायित्व बनता है। मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं, कतई नहीं। मैं यहां इस बात के लिए आया हूं कि अगर वो करेंगे तो भुगतेंगे। इसीलिए मैं यहां पर आया हूं। ये लड़ाई सामान्य लड़ाई नहीं है। ये प्रतिष्ठा की लड़ाई भी नहीं है। मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती, तो अपने मठ में मिल जाती। कोई आवश्यकता नहीं है मुझे।'

सपा को सीएम योगी ने साधा निशाना

विधानसभा में सीएम योगी से अयोध्या रेप मामले में कहा कि 'अयोध्या में एक 12 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना हुई। समाजवादी पार्टी का नेता मोईन खान इस कृत्य में शामिल पाया गया। वो अयोध्या के सांसद के साथ रहता है। उठता है, खाता-पीता है, उनकी टीम का मेम्बर है। पार्टी ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस प्रकार की घटिया हरकत में वो लिप्त है लेकिन फिर भी उसे हल्के में लेने का काम होता है।'

‘इनके लिए सद्भावना एक्सप्रेस नहीं, बुलेट ट्रेन चलेगी’

सीएम ने कहा कि कल की जो गोमतीनगर की घटना है उसकी सूची मेरे पास आई है। पहला आरोपी पवन यादव, दूसरा आरोपी मोहम्मद शबाज़। इन सब के लिए सद्भावना एक्सप्रेस नहीं, बुलेट ट्रेन चलेगी। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि

ये आपके सद्भावना वाले लोग हैं, हम इनके लिए सद्भावना ट्रेन चलाएंगे? इनके लिए ‘बुलेट ट्रेन’ चलेगी अब, आप चिंता मत करो।

By Super Admin | August 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1