Gautam Buddha Nagar: गौतबुद्ध नगर में दूसरे चरण (26 अप्रैल) को मतदान किया जाएगा। ऐसे में राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता लगातार यहां जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। साथ ही उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की।
'गौतमबुद्ध नगर का हुआ विकास'
सीएम योगी ने जनसभा के दौरान अपने संबोधन में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और सिकंद्राबाद के विकास के बारे में बताया। उन्होंने कहा पहले गौतबुद्ध नगर की कोई पहचान नहीं थी, लेकिन आज जेवर में एशिया का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बन रहा है। रैपिड रेल और मेट्रो की सुविधा भी लोगों को मिलने वाली हैं। 80 करोड़ लोग देश में पिछले 4 साल से मुफ्त राशन की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं, जिससे उनकी जिंदगी ओर भी बेहतर बन गई है।
'विपक्ष पर साधा निशाना'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि गौतबुद्ध नगर में पहले के सीएम क्यों आने से कतराते थे? क्यों वे यहां की जनता का सामना नहीं करते थे? क्योंकि पिछली सरकारों ने यहां की जनता और जिले का कोई विकास ही नहीं किया। कानून व्यवस्था को चौपट किया, पहले उद्यमी परेशान था, उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था, लेकिन आज गौतमबुद्ध नगर की तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है। आज पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा की अपनी एक अलग पहचान है। हर कोई यहां आना चाहता है।
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का चुनाव शेष है। सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी पार्टी दोनों ही जी-जान लगाकर रैलियां कर रही हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में जनता को संबोधित किया। यहां भीषण गर्मी में उमड़े जन-सैलाब को देखकर सीएम योगी काफी खुश हुए। उन्होंने लोगों का प्यार देख कहा कि कुशीनगर में एक घंटा और रहने की इच्छा है, लेकिन अभी और कार्यक्रम भी करने है। कुशीनगर की रैली में सीएम योगी ने क्या कुछ कहा है, आइए जानते हैं....
‘जब लगता है 400 पार का नारा, सपा को आने लगता है चक्कर’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से अभिवादन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की खूब तारीफ की। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘पूरे देश के अंदर नारा गूंज रहा है फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार। 400 पार का जब नारा लगता है तो सपा को चक्कर आने लगता है। सपा तो कभी 400 सीटों पर चुनाव लड़ ही नहीं सकती, केवल 7 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उसमें भी 4 सीट उनके परिवार के लोगों का है’।
‘परलोक भी जायेंगे तो बताएंगे हमने राम मंदिर का निर्माण कर लिया’
सीएम योगी ने साल 2019 के बीजेपी के राम मंदिर के वादे को याद दिलाया। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘2019 तक नारा लगता रहा राम लला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। राम मंदिर के निर्माण में सपा, बसपा कांग्रेस सब बाधा बनते थे। केंद्र में मोदी जी प्रधानमंत्री बने, प्रदेश में मुझे मौका मिला, एक झटके में मंदिर तैयार हो गया। जिन्होंने कमल चुनाव चिन्ह पर वोट दिया है खुल कर कहें, मंदिर हमने बनाया है। लोक को तो ठीक कर ही रहे हैं परलोक में भी जाएंगे, तो बताएंगे कि हमने प्रभु राम जी के मंदिर का निर्माण कर लिया है। आज एक नया भारत बन रहा है। दुनिया के अंदर सम्मान बढ़ा है, आतंकवाद नक्सलवाद समाप्त हुआ है’।
‘हम तालिबानी शासन को लागू नहीं होने देंगे’
सीएम योगी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि ‘मेडिकल कॉलेज पहले एक सपना था, आज एक हकीकत है। कुशीनगर इंटरनेशन टूरिज्म का एक नया स्पॉट बन कर उभरा है। एक तरफ मोदी जी ने कायाकल्प किया, दूसरी तरफ आपका आशीर्वाद यूपी में प्राप्त हुआ। पडरौना में डोल मेला लगता था, जन्माष्टमी आती थी, सपा वाले रोक लगा देते थे। पडरौना वासी डोल मेला लगाते थे, तो उन्हें सपा वाले जेल में डलवा देते थे। हाटा में दंगा होता था। आज कोई दंगा कर पाएगा, गो कसी कर पाएगा। अगर करेगा तो उसका खामियाजा भुगतेगा, क्योंकि गलती की कीमत जहन्नुम होता है। भगवान बुद्ध के नाम पर एक कृषि विश्व विद्यालय की आधार शिला रखी है, ये नए उत्तर प्रदेश का नया कुशीनगर जनपद है’।
इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि ‘एक तरह विकास के लिए समर्पित भाजपा की सरकार, दूसरी तरफ बांटों और राज करो के लिए कुख्यात सपा कांग्रेस के लोग। ये देश के विभाग की आधार तैयार कर रहे हैं मुस्लिम आरक्षण की वकालत कर के कह रहे हैं पर्सनल लॉ लागू करेंगे। पर्सनल लॉ मतलब तालिबानी शासन, हम तालिबानी शासन को लागू नहीं होने देंगे। भारत की व्यवस्था बाबा साहब की कानून से चलेगी किसी शरियत के कानून से नहीं। एक मुसलमान कहता है मैं गौ खाऊंगा, वहां एक हिन्दू अड़ जाता है, गौ हमारी माता है जन्म जन्म का नाता है। आपके वोट ने परिवर्तन किया है मोदी जी को पीएम बनाया है’।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार में लगातार लगे हुए है। आज सीएम योगी कानपुर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में बाबूपुरवा स्थित सेंट्रल पार्क में जनसभा करने पहुंचे। जहां उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए बीते दस सालों के काम को गिनवाया, साथ ही कहा कि इस बार कि बीजेपी की 400 सीटों की जीत में कानपुर और अकबरपुर की सीट भी शामिल होगी
कानपुर और अकबरपुर की सीट बीजेपी की होगी
सीएम योगी ने कानपुर और अकबरपुर को लेकर काफी आत्मविश्वास दिखाया। उन्होंने कहा कि ‘चार सौ पार में कानपुर और अकबरपुर की सीट भी होगी। ये उत्साह देश में अचानक नहीं दिख रहा है, ये बीते दस सालो में जो मोदी जी ने किया उसके चलते हैं। हमें राष्ट्रहित में मोदी जी के समर्थन में खड़ा होना है। कोई संदेह नही है मोदी जी ने देश को विदेशों में सम्मान दिलाया,सीमाएं सुरक्षित की हैं’।
सीएम योगी बोले ‘कांग्रेस-सपा राम मंदिर का निर्माण नही चाहते थे’
बीजेपी को राष्ट्रहित में काम करना है, के साथ ही सीएम योगी ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन अपने नकरात्मक राजनीति के चलते विश्वास खो रहे हैं। इन्हे भारत की नहीं पाकिस्तान की चिंता होती है, आतंकवादियों के केस खत्म कराने की होती है। कांग्रेस, सपा राम मंदिर का निर्माण नही चाहते थे।
‘एक पटाखा भी छूटता है तो पाकिस्तान अपनी सफाई देता है’
सीएम योगी ने पाकिस्तान पर जुबानी हमला करते हुए कहा ‘पहले देश में आतंकी विस्फोट होते थे, अब नहीं हो सकता क्योंकि अतांकवाद , नक्सलवाद पर मोदी जी का प्रहार होता है। अब एक पटाखा भी छूटता है तो पाकिस्तान अपनी सफाई देता है’।
‘नमामि गंगे के काम से कानपुर को सबसे ज्यादा लाभ मिला’
इसी के साथ ही उन्होने कहा कि ‘कानपुर में हाई वे, एक्सप्रेस वे, मेट्रो, डिफेन्स कॉरिडोर, नमामि गंगे के कार्य से कानपुर को सबसे अधिक लाभ मिला है। गंगा को धारा को अविरल निर्मल करने में बीजेपी ने प्रयास किया। नई योजनाएं देश में आज लागू हो रही है ,अन्य योजनाओं के बारे में भी सीएम ने लोगो बताया। इसी अयोध्या के बारे में कांग्रेस के एक बुद्धिदाता है, वो कहते है भारत में राम मंदिर का निर्माण नही होना चाहिए था, सपा के महासचिव ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण गलत हुआ। कांग्रेस पहले कहती थी राम कृष्ण थे ही नहीं, एसपी की सरकार में रामभक्ति पर गोली चली, हमला करने वालो के केस खत्म किए गए ,क्या इन्हे सत्ता में आने का अधिकार होना चाहिए? और अगर ये आए तो आतंकवाद का पुराना रूप दिखाई देगा’।
‘कांग्रेस ने सबसे पहले संविधान में बदलाव किया अभिव्यक्ति की आजादी को कुचला’
इसी के साथ ही योगी आदित्यनाथ ने संविधान को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि ‘चुनाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है एक तरफ राम भक्त और एक तरफ राम द्रोही, एक तरफ परिवार भक्त और एक तरफ देश भक्त। कांग्रेस इंडी गठबंधन अपना परिवार का हित चाहते हैं। कांग्रेस और एसपी की फैलाई अफवाह संविधान बदलने की अफवाह फैला रही है, कांग्रेस को जब अवसर मिला बाबा साहब का अपमान किया। कांग्रेस ने सबसे पहले संविधान में बदलाव किया अभिव्यक्ति की आजादी को कुचला। ये देश का फिर अहित करेंगे इसलिए ये न आ पाए सत्ता में’।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024