16 मार्च को गौतमबुद्ध नगर आएंगे CM योगी! बिल्डर-खरीददार मामले की करेंगे समीक्षा

Gautam Buddha Nagar: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में बिल्डर-खरीदार मामले की समीक्षा करने के लिए 16 मार्च को गौतमबुद्ध नगर आ सकते है. कहा जा रहा है कि सीएम का यह दौरा पहले आज यानि की 15 मार्च को था, जिसे टाल दिया गया है. अब यह दौरा 16 मार्च को हो सकता है. इस दौरान सीएम योगी ग्रेनो की सीनियर सिटीजन और मिगसन अल्टिमो सोसाइटी में 10-10 लोगों को सांकेतिक तौर पर रजिस्ट्री के दस्तावेज भी सौपेंगे.

28 फ्लैट की रजिस्ट्री

जानकारी के मुताबिक, नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया है. जिसमें गुरुवार तक 28 फ्लैट की रजिस्ट्री भी की गई है. रजिस्ट्री में कैपिटल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, हाइड पार्क प्राइवेट लिमिटेड, गुलशन होम्स प्राइवेट लिमिटेड, डिवाइन इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और लॉरेट बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड के डेवलपर्स का पूरा सहयोग रहा था.

बिल्डरों को जारी निर्देश

वहीं, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. ने बिल्डरों के साथ बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्री कराने के निर्देश जारी किए. कहा कि इस विशेष कैंप में सभी अपना-अपना पूरी सहयोग दें. बता दें कि, इस बैठक में उन बिल्डरों को बुलाया गया, जिन्होंने अब तक रजिस्ट्री का काम शुरू नहीं करा है.

By Super Admin | March 15, 2024 | 0 Comments

नोएडा में सीएम योगी का AI के जरिए बनाया डीप फेक वीडियो, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Noida: इस बार लोकसभा चुनाव में डीप फेक वीडियो का जमकर उपयोग हो रहा है। गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब नोएडा में एआई के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ का डीप फेक वीडियो बनाने के मामला सामने आया है। नोएडा पुलिस ने केस दर्ज करन के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


एक दिन पहले श्याम ने एक्स पर वीडियो किया था पोस्ट


जानकारी के मुताबिक, 1 मई को एक्स हैंडल आईडी 'श्याम गुप्ता आरपीएसयू' पर सीएम योगी आदित्यनाथ का एआई जनरेटेड डीप फेक वीडियो पोस्ट किया गया था। इसके बाद यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने जानकारी एकत्र कर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नोएडा में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद बरौला निवासी श्याम गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नोएडा द्वारा अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

दूसरे नेता के भाषण की आवाज बदल दी


बताया जा रहा है कि श्याम ने विपक्षी दल के एक बड़े नेता का पुलवामा हमले को लेकर दिए गये भाषण को एआई के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आवाज में बदल दिया था। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था।

By Super Admin | May 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1