Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा पूरी ताकत झोंक रही है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में आज मैनपुरी में रोड शो किया, जहां जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाते हुए सीएम योगी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सीएम योगी मुस्कुराते हुए नजर आए और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने विक्टरी का साइन भी दिखाया।
दरअसल, मैनपुरी में आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने रोड शो किया, जो लगभग 3 किलोमीटर का था। रोड शो जहां पर खत्म हुआ वहां पहले से ही कई बुलडोजर को लाकर खड़ा कर दिया गया। इस दौरान सभी बुलडोजरों को फूल मालाओं से सजाया हुआ था। उन सभी पर बीजेपी का झंडा और पीएम मोदी के साथ सीएम योगी का भी कटआउट लगाया गया था।
वहीं, दूसरी ओर रोड शो के बाद कई हैरान करने वाली तस्वीरें भी सामने आई। चुनाव चिन्ह कमल के फूल की पट्टिकाएं भी रोड पर बिखरी पड़ी थी, जिसे लोग पैरों से कुचलते हुए दिखाई दिए। कमल के फूल से अंकित भगवा झंडे भी उल्टे लगाए गए, जिसे देखकर साफ पता चलता है कि कार्यकर्ता भी सत्ता के जोश में होश गवा बैठे।
मैनपुरी लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने योगी सरकार में पर्यटन मंत्री और मैनपुरी सदर से विधायक जयवीर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि दूसरी ओर समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव की पत्नी और वर्तमान सांसद डिंपल यादव चुनावी मैदान में हैं। वहीं, सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद डिंपल ने मैनपुरी में हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी। इससे पहले वह कन्नौज से भी दो बार चुनाव जीत चुकी हैं।
बता दें, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 7 मई को तीसरे चरण का मतमतदान किया होना है। इस दौरान संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं आंवला, और बरेली के लोग अपने मत का प्रयोग करेंगे। जबकि अब तक लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024