गांधी जयंती पर पीएम मोदी बोले, बापू ने जो सपना देखा था, उसे हम सब मिलकर पूरा करें

Noida: राष्ट्रपति महात्मा गांधी और लालबाहुदर शास्त्री की जयंती आज देशभर में धूमधाम से मना जा रहा है। महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर स्वच्छता ही सेवा के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि जिस भारत का सपना गांधी जी और देश की महान विभूतियों ने देखा था, वो सपना हम सब मिलकर पूरा करें। पीएम मोदी ने कहा कि आज 2 अक्टूबर के दिन मैं कर्तव्यबोध से भी भरा हुआ हूं और उतना ही भावुक भी हूं। आज स्वच्छ भारत मिशन की यात्रा 10 साल के मुकाम पर पहुंच चुकी है। बीते पखवाड़े में देश भर में करोड़ों लोगों ने 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है। 'सेवा पखवाड़ा' के 15 दिनों में देशभर में 27 लाख से ज्यादा कार्यक्रम हुए हैं। जिनमें 28 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया।

दादरी एनटीपीसी में दी गई श्रद्धांजलि
वहीं, नोएडा में भी गाधी जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। एनटीपीसी दादरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) केसी मुरलीधरन और एनटीपीसी दादरी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दोनों महापुरुषों के छाया चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रदांजलि दी गई। मुरलीधरन ने एनटीपीसी के कर्मचारियों एवं टाउनशिप निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला और गांधी जी के आदर्शों को अनुकरण करने के लिए आह्वान किया। जिसमे स्वच्छता भी एक अहम आदर्श रहा है। इसके साथ ही एनटीपीसी दादरी टाउनशिप में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एवं सतर्कता पर ध्यान रखने के लिए एक स्वच्छता एवं सतर्कता शपथ के सी मुरलीधरन द्वारा दिलाई। कार्यक्रम के अंतर्गत ईएमजी विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण किया गया और टाउनशिप में स्थित दुकानदारों को कपड़े के बैग बाटे गये।

नोएडा को स्वच्छ और हरित बनाए रखने का लिया प्रण
इसी तरह सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सभी स्टाफ एवं कर्मचारियों ने बापू के दिखाए मार्ग का अनुसरण करने तथा स्वच्छता ही सेवा का मार्ग अपनाते हुए नोएडा को स्वच्छ और हरित बनाए रखने का प्रण लिया।

By Super Admin | October 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1