गंदगी फैलाने वाले PG पर अब लगेगी पेनाल्टी, ACEO ने दी वॉर्निंग

ग्रेटर नोएडा: साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतरीन बनाने के लिए ग्रेटर-नोएडा प्राधिकरण ने कमर कसी ली है। अब प्राधिकरण उन लोगों के खिलाफ पेनाल्टी लगाने जा रही है, जो गंदगी फैलाते हैं। साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतरीन बनाने के लिए प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम ने गुरुवार को डोर-टू-डोर कलेक्शन करने वाली संस्थाओं ब्लू प्लेनेट, आईपीसीए और मैनुअल स्वीपिंग कर रही मेसर्स बिमलराज के साथ बैठक की।

गंदगी फैलाने वाली PG पर लगेगी पेनाल्टी

इस बैठक में RWA के पदाधिकारी भी शामिल हुए। उनसे सेक्टरों में साफ-सफाई से जुड़े मसलों पर फीडबैक लिए गये और प्राप्त सुझावों पर तुरंत अमल करने के निर्देश दिए गये। RWA के प्रतिनिधियों ने बताया कि आवासीय सेक्टर में चल रहे पीजी के चलते कूड़ों का ढेर लगा रहता है। जिस पर एसीईओ ने तत्काल निर्देश दिया कि ऐसी पीजी को चिन्हित कर उन पर पेनाल्टी लगाई जाए।

इन सेक्टरों में गंदगी फैलाने की शिकायत

इस बैठक में सेक्टर अल्फा वन व टू, बीटा वन व टू, सेक्टर गामा वन व टू, ओमीक्रॉन वन, वन ए, ओमीक्रॉन टूू व थ्री, पाई वन और टू के जनप्रधिनियों को बुलाया गया था। आने वाले दिनों में अन्य आरडब्ल्यूए और उस एरिया में सफाई व्यवस्था से जुड़ी फर्मों के साथ बैठक की जाएगी। बैठक में सेक्टरवासियों ने बताया कि पेइंग गेस्ट (पीजी) की वजह से बहुत दिक्कत हो रही है। पीजी का कूड़े का ढेर इधर-उधर लगा रहता है। इस पर एसीईओ ने जन स्वास्थ्य विभाग को इन पीजी को चिंहित कर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए।

By Super Admin | July 07, 2023 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने की पहल तेज, ACEO ने सेक्टर और गांवों का किया निरीक्षण

ग्रेटर नोएडा को और स्वच्छ बनाने के लिए प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम अपनी टीम के साथ सेक्टरों और गांवों का निरीक्षण कर रही है। साथ ही घरेलू कूड़े को प्रोसेस करने और सीएंडडी वेस्ट प्लांट को और सुचारु करने पर भी जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भी एसीईओ मेधा रूपम ने सबसे पहले सेक्टर अल्फा वन में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उसके बाद कूड़े को प्रोसेस करने के लिए अस्तौली में बन रहे प्लांट को देखा। प्लांट चलाने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद एसीईओ ने नोएडा जाकर सेक्टर-80 स्थित सीएंडडी प्लांट का भी अध्ययन किया। नोएडा के सीएंडडी वेस्ट प्लांट से सीख लेते हुए ग्रेटर नोएडा के सीएंडडी प्लांट को और बेहतर बनाने बनाने की कोशिश हो रही है।

लापरवाही बरतने पर कार्रवाई

एसीईओ मेधा रूपम सबसे पहले सुबह नौ बजे सेक्टर अल्फा वन पहुंची। वहां जनप्रतिनिधियों और प्राधिकरण की टीम के साथ सेक्टर का भ्रमण किया। सेक्टर में मैनुअल सफाई में लगे कर्मचारियों, डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन और सीएंडडी वेस्ट को नियमित रूप से उठाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लापरवाही करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

प्लांट को समय पर शुरू करने के निर्देश

साफ-सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद एसीईओ अस्तौली में प्रस्तावित चारकोल प्लांट और बायो सीएनजी प्लांट की साइट पर पहुंचीं। जहां उन्होंने दोनों प्रोसेसिंग प्लांट शुरू  करने के लिए जरूरी मूलभूत संसाधनों को अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इन सुविधाओं पर तेजी से काम कराने के लिए एसीईओ ने सभी संबंधित विभागों के इंजीनियरों को भी साइट पर ही बुला लिया। उन्होंने कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। आपको बता दें चारकोल प्लांट एनटीपीसी बना रहा है और बायो सीएनजी प्लांट एवर इनवायरो कंपनी बनाएगी। इन दोनों के साथ प्राधिकरण एमओयू साइन कर जा चुका है।

By Super Admin | July 08, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1