Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के जिले बुलंदशहर में चोरों का आतंक चरम सीमा पर है. आए दिन चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. इसी कड़ी में चोरी का एक और मामला सामने आया है. शहर के कोतवाली देहात की पॉश कॉलोनी यमुनापुरम में चोरों ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने युवक के घर के बाहर खड़ी एक्टिवा पर हाथ साफ कर दिया है. जिसके बाद से इलाके में डर का माहौल बना हुआ है.
बाइक की चोरी
जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर में इन दिनों की चोरी की तमाम मामले सामने आ रहे है. जिसके चलते लोग अब आपने वाहनों को घर के बाहर खड़े करने में भी डर रहे है. इसी के चलते शुक्रवार को शहर के कोतवाली देहात की पॉश कॉलोनी यमुनापुरम में चोरों ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
कहा जा रहा है कि यहां एक घर के बार एक्टिवा खड़ी थी. इसी दौरान कमर पर बैग टांगे एक युवक आया और घर के बाहर खड़ी एक्टिवा पर हाथ साफ कर दिया. बाइक चोर घटना से पहले आसपास की रैकी करते है. इसके बाद मौका मिलते ही चोरी की घटना को अंजाम दे देते है. चोरी की यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024