मैनेजमेंट के नाक तले कंपनी के कर्मचारी ही लगाते थे लाखों का चूना, चार आरोपी गिरफ्तार

Greater Noida: एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के वेयरहाउस से लाखों के होम थियेटर चुराने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में खड़े चारों आरोपी कहीं बाहर से नहीं आए थे, ये उसी कंपनी के कर्मचारी हैं। पुलिस ने ना सिर्फ इन्हें चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा, बल्कि कंपनी से चुराए होम थियेटर भी जब्त कर लिये हैं।

कैसे हुआ चोरी का खुलासा?

चोरी की घटना दादरी थाना क्षेत्र स्थित मीटेक इलेक्ट्रॉनिक प्रा. लि. में हुई। मीटेक कंपनी के सीईओ ने दादरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी कंपनी के वेयर हाउस में रखे इलेक्ट्रॉनिक के सामान गायब हो रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को मंजर दिखा वो हैरान कर देने वाला था। पुलिस ने जब ट्रक को चेक किया, तो उसमें कुछ इलेक्ट्रॉनिक के सामान दिखे। पुलिस ने मौके से इलेक्ट्रॉनिक के सामान जब्तकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

दुकानों में छिपाकर बेचते थे होम थियेटर

पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि ये आरोपी ऐसे की सामान चुराकर ले जाते थे। जिसे बाहर दुकानों में बेंच देते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान चालक जितेंद्र महतो, अंकित, यतीश भाटी और सुखदेव भाटी के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

By Super Admin | September 29, 2023 | 0 Comments

एक्सपोर्ट करते वक्त रास्ते से गायब हो जाते थे मोबाइल, पुलिस ने शिकंजा कस 3 को दबोचा, लाखों के फोन बरामद

आजकल हर दिन आपको चोरी और डकैती की घटनाएं सुनने को जरूर मिल जाती हैं। वहीं एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप भी कहेंगे चोरी करने के लिए लोग क्या- क्या नहीं करते हैं। जी हां ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना इलाके में एक कंपनी से डिलीवरी के लिए जाते वक्त सैमसंग के मोबाइल को गायब करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 72 सैमसंग के फोन बरामद हुए हैं। गायब किए गए फोनों की कीमत 13 लाख रुपए से ज्यादा बताई गई है।

कंपनी में ड्राइवर थे आरोपी

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया ’कि 20 फरवरी को शैडोफैक्स कंपनी से एक्सपोर्ट करते समय 80 मोबाइल (ए-15 5जी) के गबन को लेकर सूरजपुर थाने में मामला दर्ज हुआ था। वहीं मामले की जांच के दौरान 48 घंटे के भीतर रवि गौड़, दिनेश और अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। शैडोफैक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड से सैमसंग के मोबाइल फोन की डिलीवरी के लिए ट्रांसपोर्ट का काम करती है और तीनों आरोपी उक्त कंपनी में ड्राइवर के रूप में कार्यरत थे।

अनजान लोगों को बेचे मोबाइल


वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया ’कि उन्होंने कंपनी से फोन चुराने की योजना पहले ही बना ली थी। जिसके तहत रवि गौड़ ने कंपनी में ड्राइवर का काम शुरू कर दिया। प्लान के मुताबिक 8 से 14 फरवरी के बीच 80 सैमसंग के मोबाइल गायब किए। उनमें से 8 मोबाइल फोन अनजान लोगों को 80,000 रुपये में बेचे गए। पुलिस ने बचे हुए 72 मोबाइल फोन एक किराए के मकान से बरामद किए हैं।

By Super Admin | February 23, 2024 | 0 Comments

चोरी के माल के साथ बदमाश गिरफ्तार, बंद मकान को बनाता था निशाना

Noida: उत्तर प्रदेश में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. चोर आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. लेकिन लगातार पुलिस प्रशासन भी उनपर शिकंजा कस रही है. ऐसे में नोएडा के थाना हादा क्षेत्र के सेक्टर-12 में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया है.

चोरी का अनोखा तारीका
पुलिस टीम के मुताबिक, 3 मार्च यानी की रविवार को पुलिस टीम ने इस्लाम अली उर्फ बोना नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो अकेला ही चोरी करने के लिए आता है, क्योकि अकेले चोरी करने में पकड़े जाने का खतरा कम रहता है, इसलिए ही वो सेक्टरों में घूम-घूमकर पहले ही देख लेता है कि कौन सा मकान खाली है और किस मकान में ताला लगा हुआ है. इसके बाद वो मौका देखकर उस मकान का ताला तोड़कर घुस जाता है और फिर घर में रखे सामाने, जेवरात और रुपयों की चोरी कर लेता है.

चोरी का माल बरामद
पुलिस टीम के मुताबिक, बदमाश के पास से 3 जोडी पायल चांदी की पायल, एक चांदी का सिक्का, 42 घूंघरू और एक चांदी का लॉकेट, 4 सोने की चूड़ी, दो सोने की चैन, एक सोने का हार, चार सोने के टॉप्स, एक जुड़ी सोने के कुंडल आदिल माल बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

By Super Admin | March 03, 2024 | 0 Comments

ज्वेलरी की दुकान में चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, इस तरह देते थे घटना को अंजाम

Uttar Pradesh: नोएडा में दिनों दिन चोरी के मामले बढ़ते जा रहे है. आए दिन चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है. पुलिस टीम भी लगातार ऐसे बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर उनपर लगाम लगा रही है. इसी कड़ी में 4 मार्च यानी की सोमवार को कासना थाना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया है.

जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के थाना कासना पर पीड़ित ने सूचना दी थी कि एक महिला और एक पुरूष ने उसकी ज्वेलर्स की दुकान से धोखाधड़ी कर सोने के आभूषण चोरी कर लिए हैं. वहीं, पुलिस टीम ने भी पीड़ित के बयान के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

चोरी का माल बरामद
इसी दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए सोमवार को शालिनी मिश्रा नाम की महिला और प्रदीप कुमार नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से धोखाधडी कर चोरी की गई 4 चैन, 12 अंगूठी, 19 कानो के कुण्डल, 02 नाक के टॉप्स, 01 लॉकेट, 08 गले की लॉकेट और 15000 हजार रुपये बरामद किए गए है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

By Super Admin | March 04, 2024 | 0 Comments

बुलंदशहर में नहीं थम रहा चोरों का आतंक, घर के बाहर खड़ी एक्टिवा पर चोरों ने किया हाथ साफ

Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के जिले बुलंदशहर में चोरों का आतंक चरम सीमा पर है. आए दिन चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. इसी कड़ी में चोरी का एक और मामला सामने आया है. शहर के कोतवाली देहात की पॉश कॉलोनी यमुनापुरम में चोरों ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने युवक के घर के बाहर खड़ी एक्टिवा पर हाथ साफ कर दिया है. जिसके बाद से इलाके में डर का माहौल बना हुआ है.

बाइक की चोरी

जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर में इन दिनों की चोरी की तमाम मामले सामने आ रहे है. जिसके चलते लोग अब आपने वाहनों को घर के बाहर खड़े करने में भी डर रहे है. इसी के चलते शुक्रवार को शहर के कोतवाली देहात की पॉश कॉलोनी यमुनापुरम में चोरों ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

कहा जा रहा है कि यहां एक घर के बार एक्टिवा खड़ी थी. इसी दौरान कमर पर बैग टांगे एक युवक आया और घर के बाहर खड़ी एक्टिवा पर हाथ साफ कर दिया. बाइक चोर घटना से पहले आसपास की रैकी करते है. इसके बाद मौका मिलते ही चोरी की घटना को अंजाम दे देते है. चोरी की यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Super Admin | March 15, 2024 | 0 Comments

नोएडा सेक्टर 63 में रात के सन्नाटे में मिठाई की दुकान का शटर उखाड़ कैश चुरा ले गए चोर

नोएडा में चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। बीती रात नोएडा थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के छिजारसी चौकी क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने बंद दुकान का शटर तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया। दावा किया गया है कि ये अपराधी पहले भी मेडिकल और अन्य दुकानों में इसी तरह चोरी को अंजाम दे चुके हैं। लेकिन पुलिस अब तक इन्हें पकड़ने में नाकामयाब रही है।

छिजारसी चौकी इलाके में चरम पर पहुंचा अपराध

नोएडा के छिजारसी चौकी इलाके में मिठाई की दुकान में शटर उखाड़ चोरी की घटना का एक सीसीटीवी फुटेज काफी वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के सन्नाटे में मिठाई की दुकान पर कुछ लोगों ने प्लान बनाकर चोरी की है। पहले वो दुकान का शटर उखाड़ कर चोरी करते हैं। फिर बाहर भागने के लिए तैयार खड़े ऑटो से रफू-चक्कर हो जाते हैं।

15 हजार कैश दुकान से किए चोरी

मौजूदा जानकारी के मुताबिक, मिठाई की दुकान के गल्ले में से चोरों ने 15 हजार कैश और दुकान में कोल्डिंग की बोतले चोरी की हैं। पहले भी ये बदमाश कई मेडिकल और दुकानों को चोर निशाना बना चुके हैं। लेकिन बताया जा रहा है कि खुलासा करने की जगह छिजारसी चौकी पुलिस चौकी स्तर पर ही मामले पर लीपापोती कर देती है। जिसके बाद से चौकी पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पर भी सवाल उठ रहे हैं।

वायरल सीसीटीवी फुटेज

पूरे प्रकरण के संबंध में थाना सेक्टर-63 पुलिस मौके पर मौजूद है। पीड़ित से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की जा रही है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

By Super Admin | July 08, 2024 | 0 Comments

गाजियाबाद में पुलिस की नाक के नीचे से हुई बाइक की चोरी, सीसीटीवी फुटेज से जारी छानबीन

गाजियाबाद में मसूरी थाना एरिया में बाइक चोरी का मामला सामने आया है। जहां पर एक चोर पुलिस की नाक के नीचे से बाइक चोरी कर फरार हो गया।

नाहल ऑटो स्टैंड से बाइक हुई चोरी

चोरी के दौरान की सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है। ये चोरी नाहल ऑटो स्टैंड से हुई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पलक झपकते ही चोर ने बाइक पर हाथ साफ किया और सिर्फ चंद मिनटों में चोर बाइक ले उड़ा।  ये पूरी करतूत आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस आगे की छानबीन कर पड़ताल कर रही है।

By Super Admin | May 28, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1