GREATER NOIDA: छत्तीसगढ़ में हुए दो हजार करोड़ के शराब घोटाले का मामला अब गौतमबुद्ध नगर पहुंच गया है। शराब घोटाले में ED का शिकंजा कसने लगा है। ED ने ग्रेटर नोएडा के कासना थाने में आबकारी सचिव समेत 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इन अधिकारियों के खिलाफ FIR
छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ से अधिक के शराब घोटाला मामले में अब ED का शिकंजा कसता जा रहा है। घोटाले का तार अब सीधे गौतमबुद्ध नगर जिले से जुड़ गया है। इस मामले में सूबे के आबकारी आयुक्त समेत 5 अधिकारियों के खिलाफ ED के आदेश पर ग्रेटर नोएडा के कासना थाने में FIR दर्ज हुई है। इन अधिकारियों में स्पेशल सेक्रेटरी अरुणपति त्रिपाठी, IAS निरंजन दास, IAS अनिल टुटेजा, विधु गुप्ता, अनवर ढेबर के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमें दर्ज किये गये हैं।
क्या है पूरा मामला?
FIR की जानकारी देते हुए ED ने बताया मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में शराब घोटाले की जांच कर रहा है। PMLA के तहत जांच में पता चला कि नोएडा स्थित मेसर्स प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड को अवैध रूप से टेंडर जारी किया गया था। ये कंपनी टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र नहीं थी लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से इस कंपनी को टेंडर दिया गया। बदले में कंपनी से प्रति होलोग्राम 8 पैसे का कमिशन लिया गया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024