Greater Noida: लोकसभा चुनाव को लेकर गौतमबुद्ध नगर में पुलिस की चप्पे-चप्पे पर तैनात है। वोटिंग से पहले लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कासना पुलिस और एफएसटी टीम ने तीन गाड़ियों से अलग-अलग 11 लाख 90 हजार रुपए बरामद किया है।
दिल्ली की गाड़ी में मिले 10 लाख रुपये कैश
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को चेकिंग के दौरान एफएसटी टीम तृतीय और थाना कासना पुलिस बल ने डाढा गोल चक्कर पर 3 वाहनों को रोका. गाड़ी सं. डीएल 14 सीएच 0001 की चेकिंग की गई तो 500- 500 के कुल 2000 हजार नोट कुल 10 लाख रूपये बरामद हुए। यह गाड़ी प्रीतपुरा दिल्ली निवासी राजन यादव चला रहा था।
पैसे जब्त कर आयकर विभाग को किया सूचित
इसी तरह गाड़ी नंबर डीएल 3 सीसीएम 1785 में 500-500 के 200 नोट 1 लाख रुपये बरामद हुए। यह गाड़ी नई दिल्ली निवासी सहदेव सिंह की थी। वहीं, तीसरी गाड़ी नंबर यूपी 16 डीएफ 7473 में 500-500 के 100 नोट कुल 50 हजार व 200-200 के 200 नोट कुल 40 हजार रूपये बरामद किये गये है। यह गाड़ी ग्राम कासना निवासी विजय चपराणा की थी। बरामद धनराशि के सम्बन्ध में आयकर विभाग को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024