चुनावी मैदान में सपा ने उतारे 6 और योद्धा, गौतमबुद्ध नगर सीट से बदला प्रत्याशी, इस युवा नेता पर जताया भरोसा

लोकसभा चुनाव को लेकर सपा ने अपने प्रत्याशियों की छठी लिस्ट जारी कर दी है. सपा ने 6 और सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किया है. संभल, बागपत, नोएडा, पीलीभीत, घोसी और मिर्जापुर में सपा ने अपने योद्धआओं को मैदान में उतारा है. संभल पूर्व दिवंगत सांसद शफीकुर्रहमान के पोते जिया उर्रहमान बर्क, बागपत से मनोज चौधरी, नोएडा से राहुल अवाना, पीलीभीत से भगत सरन गंगवार, घोसी से राजीव राय और मिर्जापुर से राजेंद्र सिंह बिंद को टिकट दिया गया है.

गौतमबुद्ध नगर सीट से बदला प्रत्याशी
हालांकि समाजवादी पार्टी ने अपनी छठी लिस्ट में चौंकाने वाला फैसला लिया, इस लिस्ट में सपा ने गौतम बुद्ध नगर सीट से अपने प्रत्याशी को बदल दिया है. इस बार सपा ने राहुल अवाना को टिकट दिया है. जिनकी युवाओं के बीच अच्छी पकड़ मानी जाती है. बता दें इससे पहले सपा ने डॉक्टर महेंद्र नागर को टिकट दिया था. अब राहुल अवाना और बीजेपी के डॉ. महेश शर्मा के बीच दिलचस्प सियासी जंग छिड़ गई है

By Super Admin | March 20, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1